अब WhatsApp यूजर्स नहीं जाएंगे जेल! ग्रुप एडमिन के लिए आया एक बेहद ही खास फीचर

नई दिल्ली। अपने यूजर्स को बढ़िया अनुभव देने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है। खबर आ रही है कि WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है। WhatsApp जल्द ही एक नया फीचर रोल आउट करेगा जो ग्रुप एडमिन को सभी के लिए मैसेज डिलीट करने की अनुमति देगा। एडमिन उन सभी मैसेजेज को हटा पाएगा जो ग्रुप के एजेंडा से तालमेल नहीं खाते हैं। Wabetainfo ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि WhatsApp पर जल्द ही ग्रुप में मैसेज को डिलीट करने का फीचर दिया जाएगा जो एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। पोस्ट में कहा गया है, "अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप अपने ग्रुप के सभी लोगों के लिए किसी भी मैसेज को WhatsApp की एंड्रॉइड ऐप से हटा पाएंगे।" यह एक WhatsApp फीचर ट्रैकर है जिसने यह स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके अनुसार, जब कोई ग्रुप एडमिन किसी मैसेज को हटाता है, तो “This was deleted by an admin” नोट दिखाई देगा। इससे ग्रुप के अन्य मेंबर्स को भी यह जानने में मदद मिलेगी कि किस एडमिन ने मैसेज को डिलीट किया है। एक बार रोल आउट होने के बाद ग्रुप एडमिन के लिए किसी भी तरह के अश्लील या आपत्तिजनक मैसेजेज को डिलीट करना आसान हो जाएगा। यह उन मैसेजेज को डिलीट करने में मदद करेगा जो ग्रुप के एजेंडा को भटकाते हैं। कुछ दिनों पहले, WhatsApp कथित तौर पर 'Delete Message for Everyone' फीचर की समय सीमा बढ़ाने की संभावना पर काम कर रहा था। अभी की बात करें तो यूजर्स के पास केवल एक घंटे, आठ मिनट और सोलह सेकंड होते हैं भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए। जल्द ही यूजर्स को मैसेज भेजने के 7 दिन बाद भी सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का विकल्प दिया जाएगा। WhatsApp फीचर ट्रैकर Wabetainfo ने बताया है कि WhatsApp अब भविष्य के अपडेट में समय सीमा को 7 दिन और 8 मिनट में बदलने की योजना बना रहा है। पहले, यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि WhatsApp समय सीमा को हटा देगा और यूजर्स के लिए मेसेज भेजने के घंटों, दिनों, वर्षों के बाद भी सभी के लिए मैसेजेज को डिलीट किया जा सकेगा। लेकिन अब WhatsApp वर्तमान समय सीमा को संशोधित करने पर काम कर रहा है। आपको बता दें कि कई बार ग्रुप में जुड़े सदस्य कुछ विवादित कंटेंट पोस्ट कर देते हैं जो उन्हें जेल पहुंचा सकता है, लेकिन अब एडमिन इन्हें डिलीट कर सकता है और भविष्य के लिए चेतावनी दे सकता है जिससे वो जेल जाने से बच जाएंगे और आगे से ऐसा कंटेंट पोस्ट करने से बचेंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://bit.ly/33YEqXL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट