नई दिल्ली। Vivo V23 स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया गया है। ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो कलर चेंज कर लेता है और आपको एक स्मार्टफोन में ही दो स्मार्टफोन चलाने वाला एक्सपीरियंस मिलता है। लोगों के मन में इस स्मार्टफोन को लेकर कई तरह के सवाल हैं, मसलन ये रंग कैसे बदल सकता है और इसके पीछे आखिर किस तकनीक का हाथ है साथ ही अगर ये स्मार्टफोन इतनी हाईटेक तकनीक से लैस है तो आखिर इसकी कीमत कम कैसे है। आपके मन में भी शायद ये सवाल जरूर आए होंगे और आज हम आपके लिए इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं जिससे आपके मन में कोई भी कन्फ्यूजन नहीं रह जाएगा साथ ही आपके सारे डाउट भी क्लियर हो जाएंगे। इस खास ग्लास की वजह से बदल लेता है रंग अगर आप सोच रहे हैं कि वीवो V23 5G के रंग बदलने के पीछे किसी खास तकनीक का हाथ है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कोई महंगी तकनीक नहीं है इसी वजह से इसकी कीमत भी किफायती रेंज में है और आसानी से इसे खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कलर बदलने वाला फ्लोराइट ए जी ग्लास इस्तेमाल किया गया है पूर्णब्रह्म इस ग्लास की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब इस पर सूर्य की किरणें पड़ती है तब यह इन्हें सोख लेता है और रंग बदल लेता है। यह सिर्फ तब तक होता है जब तक आप धूप में रहेंगे। जैसे ही आप धूप से निकलकर कम रोशनी वाली जगह पर पहुंचते हैं वैसे ही यह स्मार्टफोन अपने नॉर्मल कलर में आ जाता है। असल में यह गिलास अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से अपना रंग बदल लेता है और इसका इस्तेमाल कई अन्य प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है। जरूरी नहीं की इस पर सूर्य की किरणें पड़े तभी यह रंग बदलेगा। आर्टिफिशियल अल्ट्रावायलेट किरणों की वजह से भी यह अपना रंग बदल लेता है ऐसे में अगर आप ऐसे स्थान पर है जहां पर अल्ट्रावॉयलेट लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है तो यह स्मार्टफोन फिर से रंग बदलने का। लोगों को लगता है कि इस रंग बदलने वाली खासियत के पीछे कोई महंगी तकनीक है लेकिन असल में सच्चाई इससे काफी अलग है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fQugLf
0 Comments