छिड़ी जंग: Vodafone Idea का ये कदम देखें क्यों नहीं आ रहा मुकेश अंबानी की Jio को रास! ये है पूरा माजरा

नवंबर में Airtel और (Vi) ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों को बढ़ाया है और 1 दिसंबर से के प्लान्स महंगे हुए हैं। Tariff बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया अब एक मात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो 179 रुपये वाले प्लान से कम में आने वाले अपने Prepaid Plans के साथ एसएमएस की सुविधा ऑफर नहीं कर रही है। कंपनी के इस कदम से उन यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो कंपनी का 179 रुपये वाले प्लान से कम कीमत वाला प्लान चुनते हैं। Vodafone Idea का ये कदम यूजर्स को अपने नेटवर्क पर रोके रखने के लिए हो सकता है क्योंकि कंपनी सब्सक्राइबर्स मार्केट शेयर को बढ़ाने के साथ-साथ नए यूजर्स को नेटवर्क से जोड़ना चाहती है। इसका मतलब अगर कोई Vi यूजर 179 रुपये से कम कीमत वाला प्लान अपने लिए चुनता है तो उन्हें आउटगोइंग एसएमएस नहीं मिलेंगे और अगर एसएमएस नहीं मिलेंगे तो कोई यूजर पोर्ट के लिए एसएमएस नहीं भेज पाएगा और यही बात मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है। Reliance Jio इस वक्त इंडस्ट्री में सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है और कंपनी नए सब्सक्राइबर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ना चाहती है। कहा जा रहा है कि हो सकता है कि कई Vodafone Idea (Vi) यूजर्स वीआई छोड़ Jio में पोर्ट करना चाहते हो और अब टैरिफ बढ़ने के बाद वीआई का एसएमएस के साथ आने वाला प्रीपेड प्लान बहुत ही महंगा हो गया है जिस वजह से जियो को नए सब्सक्राइबर्स जोड़ने में दिक्कत हो सकती है। Reliance Jio ने की TRAI से शिकायतVi के इस कदम पर ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) को अपनी चिंता व्यक्त की है कि लो-एंड प्लान वाले यूजर्स जियो या एयरटेल में पोर्ट आउट नहीं कर सकते हैं। फिलहाल ट्राई की तरफ से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है। सिर्फ रिलायंस जियो ने ही नहीं बल्कि टेलीकॉम वॉचडॉग ने भी ट्राई से कहा है कि वोडाफोन आइडिया का ये कदम सही नहीं है और यूजर्स को सस्ते एसएमएस बंडल प्रीपेड प्लान की जरूरत है ताकि उनके पास हमेशा जब चाहें पोर्ट आउट करने का विकल्प हो। under 150एसएमएस बेनिफिट्स के साथ आने वाले रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की कीमत 149 रुपये है। ये प्लान यूजर को हर रोज 1जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस ऑफर करता है। ये प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी देता है यानी इस प्लान में यूजर्स को 20 जीबी डेटा देता है। 500 मिलियन का लक्ष्यमुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio को जल्द से जल्द 500 मिलियन यूजर्स का लक्ष्य को टच करना है लेकिन अगर वोडाफोन आइडिया के सबसे सस्ते प्लान आउटगोइंग एसएमएस सुविधा ही ऑफर नहीं करेंगे तो ऐसे में जियो का लक्ष्य पूरा होने में वीआई का ये कदम मुश्किलें खड़ी कर सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pjTiXj

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट