under 20000: स्मार्टफोन का नया रैम और स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। के सब-ब्रांड रेडमी ने इस साल मई में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और ये फोन मार्केट में पहले 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध था लेकिन अब ग्राहकों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ भी मिलेगा। आइए आप लोगों को इस Redmi Mobile फोन के नए वेरिएंट की कीमत और एक बार फिर से हैंडसेट के सभी फीचर्स याद दिलाते हैं। इस के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17499 रुपये है। कंपनी ने नए वेरिएंट के आने की जानकारी ट्विटर पर ट्वीट के जरिए शेयर की है। उपलब्धता की बात करें तो रेडमी नोट 10एस के नए 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री Amazon के अलावा मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर शुरू हो गई है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, फ्रॉस्ट व्हाइट, डीप सी ब्लू और शेडो ब्लैक। अन्य वेरिएंट्स के कीमत की बात करें तो इस Redmi Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तो वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15999 रुपये है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ऑप्शन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Redmi Smartphone में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिएमाली जी76 MC4 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 6 जीबी LPDDR4X रैम के साथ 128 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है। 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DmjwNT
0 Comments