नई दिल्ली। सीरीज को लेकर अगले वर्ष लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज को फरवरी और मार्च महीने में लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, यह सीरीज MediaTek Dimensity 9000 SoC और Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश की जा सकती है। इस लाइनअप में वैनिला Find X4 और टॉप-एंड स्मार्टफोन होगा। यह सीरीज Oppo Find X3 सीरीज की अपग्रेडेड वेरिएंट सीरीज होगी। Oppo Find X4 सीरीज को चाइनीज स्प्रिंग फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया जाएगा। Oppo Find X4 में MediaTek Dimensity 9000 SoC दिया जा सकता है। इसके Pro मॉडल में Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिए जाने की उम्मीद है। एक टिप्सटर के अनुसार, ये दोनों फोन्स ही टेलिफोटो लेंस के साथ आएंगे। दोनों ही डिवाइस 80W फास्ट चार्जिंग पसोर्ट के साथ पेश की जा सकती हैं। Oppo Find X4 सीरीज की खासियतें- रिपोर्ट्स के अनुसार, Oppo Find X4 और Oppo Find X4 Pro में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। जहां Oppo Find X4 में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। वहीं, Oppo Find X4 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। Oppo ने Inno Day 2021 में कंफर्म किया था कि Oppo Find X4 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। यह नई साीरीज MariSilicon X चिपसेट के साथ पेश की जा सकती है। कहा जा रहा है कि यह सीरीज वर्ष 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकती है। अभी कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर सभी फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे किसी भी लीक्ड फीचर पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3piEUQp
0 Comments