CES 2022: टेक जगत भी ओमिक्रोन से प्रभावित, Facebook और Twitter समेत ये कंपनियां नहीं होंगी शामिल

नई दिल्ली। , , ने CES में शामिल होने से मना कर दिया है। तीनों कंपनियों ने अलग-अलग इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वो अगले महीने लास वेगस में होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कोरोनवायरस के ओमिक्रोन वर्जन को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा यूएस वायरलेस कैरियर और कॉन्फ्रेंस प्रायोजक T-Mobile ने भी कहा कि इसमें उनके ज्यादातर लोग नहीं जा रहे हैं। अन्य कंपनियों की बात करें तो ये भी इस शो में न जाने की योजना बना रही हैं। T-Mobile का कहना है कि उन्हें इस बात का विश्वास है कि CES के आयोजक उन लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे जो व्यक्तिगत रूप से वहां उपस्थित होंगे। CES को जो एसोशिएशन चलाता है उसका कहना है कि यह शो 5 जनवरी से 8 जनवरी तक चलेगा। हेल्थ प्रीकॉशन्स में वैक्सीनेशन, मास्किंग और COVID-19 आदि शामिल होंगे। वहीं, Twitter ने पैनल में भाग लेने के लिए कुछ कर्मचारियों को शामिल करने की योजना बनाई थी। Pinterest ने इस इवेंट को रद्द करने से पहले, अपनी बिक्री और पार्टनर टीम्स के लिए पिछले वर्षों से एक स्केल-डाउन मीटिंग एरिया की योजना बनाई थी। क्वालकॉम, सोनी, और अल्फाबेट और सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल यूनिट Waymo समेत कई कंपनियों ने कहा है कि वे नए हार्डवेयर या होस्ट मीटिंग में भाग लेने की योजना बना रहे हैं। जनरल मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कार्यकारी मैरी बर्रा अभी भी यूएस ऑटोमेकर के इलेक्ट्रिक सिल्वरैडो पिकअप ट्रक को पेश करने और 5 जनवरी को सम्मेलन में कंपनी की रणनीति पर व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने के लिए तैयार हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32wb9Tm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट