5G रेस में उतरेगा Infinix! पहला फोन इस महीने दे रहा है दस्तक, 55 इंच का Smart TV भी होगा पेश

नई दिल्ली। कंपनी अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान कर रहा है। इसे जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी अपना 55 इंच का स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करेगाी जिसे 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Infinix अपना पहला 5G फोन जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी एक से अधिक सीरीज पर ध्यान केंद्रित करेगी और 2022 की पहली छमाही में भारत में पांच से 6 नए फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कीमत हो सकती है ज्यादा: अभी तक, कंपनी के पोर्टफोलियो में अगर भारतीय मार्केट की बात करें तो केवल 4G हैंडसेट्स ही शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी Infinix 2022 में 5G-रेडी स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर सकती है। उम्मीद की जा रही थी कि 5G फोन 4G डिवाइस की तुलना में थोड़े महंगे होंगे। ऐसे में Infinix 5G फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। कंपनी 5G फोन के अलावा अगले साल एक नया स्मार्ट टीवी भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है। Infinix 2022 की पहली छमाही में 55 इंच का स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया जा सकता है। जब तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं आती है तब तक कुछ भी कह पाना मुश्किल है। Infinix Note 11, Note 11S भी हुए लॉन्च: कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में Infinix Note 11, Note 11S स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनकी कीमत की बात करें तो Infinix Note 11S 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट कीकीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा Infinix Note 11 का 4GB/64GB वेरिएंट 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/33Dz6sb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट