Nothing Ear 1 Black Edition को भारतीय बाजार में ग्राहकों को लॉन्च कर दिया गया है। याद दिला दें कि कंपनी ने पहले इन का व्हाइट एडिशन उतारा था और अब इसे ब्लैक एडिशन में लाया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट ग्राहकों को ट्रांसपेरेंसी मोड, वायरलेस चार्जिंग और टच कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करेंगे। आइए आपको की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं। Nothing Ear 1 Black Edition Featuresब्लैक एडिशन से पहले व्हाइट एडिशन को उतारा गया था और इस लेटेस्ट एडिशन के भी फीचर्स भी व्हाइट एडिशन की तरह समान है। इस प्राइस सेगमेंट में आपको इन बड्स में 11.6mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ ANC सपोर्ट मिलेगा। Earbuds में आपको ट्रांसपेरेंसी मोड मिलेगा जिसकी मदद से यूजर आपने आसपास के सराउंडिंग यानी आवाज को भी अगर चाहते हैं तो सुन सकते हैं। चार्जिंग केस के साथ Nothing Ear 1 यूजर्स को 34 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं तो वहीं बड्स फुल चार्ज में 5.7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे। बड्स में आपको टच कंट्रोल फीचर मिल जाएगा जिसकी मदद से आप प्लेबैक कंट्रोल कर पाएंगे। स्वेट रेसिस्टेंस के लिए ये बड्स IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं।ॉ भारतीय बाजार में नए Nothing Earbuds की कीमत कंपनी ने 6,999 रुपये तय की है। उपब्धता की बात करें तो ग्राहकों के लिए सेल 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि कंपनी अपनी वेबसाइट पर Cryptocurrency पैमेंट भी स्वीकार करेगी, इसका मतलब ये हुआ कि Nothing Earbuds की खरीदारी करते वक्त ग्राहक Ethereum, Bitcoin, Dogecoin के अलावा USD Coin का भी इस्तेमाल पैमेंट के लिए कर सकते हैं। बता दें कि फिलहाल भारत में कंपनी क्रिप्टोकरंसी स्वीकार नहीं कर रही है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rmNnDD
0 Comments