नई दिल्ली। Amazon पर आप साल के आखिरी दिनों में अधिकतम डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें Samsung, Bosch, Whirlpool और LG जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के प्रोडक्ट शामिल हैं। Amazon पर यह सेल 31 दिसंबर, 2021 तक चलेगी और इस दौरान रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव, डिशवॉशर और अन्य डिवाइस पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। ग्राहक अपनी जरूरतों के हिसाब से होम अप्लायंसेस का चयन कर सकते हैं। इस दौरान एक्सचेंज ऑफर और 12 माह तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकते हैं। आइए Amazon पर ऑफर और डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। Samsung 198 L 4 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस रेफ्रिजरेटर में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि सोलर एनर्जी पर चलता है। एनर्जी सेविंग के मामले में इसे 4 स्टार दिए गए हैं। इसमें फलों और सब्जियों को 15 दिनों से अधिक समय तक फ्रेश रखा जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो इसे सिर्फ 18,590 में खरीदा जा सकता है। Samsung 198 L 3 Star Inverter Direct Cool Single Door Refrigerator फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस रेफ्रिजरेटर में सैमसंग डिजी टच कूल पैनल दिया गया है। एनर्जी सेविंग के मामले में इसे 3 स्टार दिए गए हैं। इसमें आसान कंट्रोल के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं। यह फ्रिज पावर की कमी होने पर अलर्ट प्रदान करता है। इस फ्रिज में एनर्जी सेव करने के लिए ईको मोड और डोर अलार्म दिया गया है। इस फ्रिज में आसान डिफ्रॉस्ट के लिए ई-डीफॉस्ट दिया गया है। यह एनर्जी एफिशिएंट है और साथ में मजबूत ग्लास शेल्फ मिलता है। कीमत की बात की जाए तो Samsung के इस फ्रिज की कीमत 16,280 रुपये है। Samsung 192 L 2 Star Direct Cool Single Door Refrigerator फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फ्रिज में 192 लीटर की क्षमता है। एनर्जी सेविंग के मामले में इस फ्रिज को 2 स्टार दिए गए हैं। इस सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर में होम इनवर्टर+टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि पर्यावरण के अनुकूल है। इस रेफ्रिजरेटर में एक बेस स्टैंड ड्रावर दिया गया है जो कि सभी फूड प्रोडक्ट को बिना ठंडा किए रखता है। कीमत की बात की जाए तो Samsung के इस फ्रिज की कीमत 13,1290 रुपये है। LG Convection Microwave Oven (28L) फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में LG Convection Microwave Oven में 28 लीटर की क्षमता दी गई है। इस माइक्रोवेव में 12 प्रकार की भारतीय रोटी, नान, लच्छा परांठा, तंदूरी रोटी, मिस्सी रोटी दी गई है। इसके अलावा इसमें एक ऑटो कुक मीनू, यूनिफॉर्म कुकिंग के लिए स्टेनलेस कैविटी और काफी कुछ दिया गाय है। कीमत की बात करें तो इसे अमेजन से सेल के दौरान 11,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। Bosch 13 Place Settings Dishwasher फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में Bosch 13 Place Settings Dishwasher से आप आसानी से साफ और सूखे बर्तन प्राप्त कर सकते हैं। यह 99.9 प्रतिशत कीटाणुओं और जीवाणुओं को मार सकता है। यह 60 मिनट से कम समय में बर्तनों को साफ करता है और सुखाता है। कीमत की बात करें तो इसे 39,345 में खरीदा जा सकता है। Bosch Fully Automatic Front Load Washing Machine with Heater फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस वॉशिंग मशीन में 7 किलो की क्षमता दी गई है। इस के साथ BEE 5 स्टार रेटिंग मिलती है। कंपनी इसके साथ 12 साल की मोटर की वांरटी देती है। इसमें एंटी-टेंगल फंक्शन, रीलोड प्रोग्राम, एंटी-वाइब्रेशन साइड पैनल, 15 वॉश प्रोग्राम और एक्टिव वाटर प्लस फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो इस वॉशिंग मशीन को Amazon से 31,990 में खरीदा जा सकता है। Whirlpool Fully Automatic Top Loading Washing Machine फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Whirlpool की इस वॉशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर दिया गया है जो कि कपड़ों को साफ करता है और कीटाणुओं को 99.9% तक साफ करता है और एलर्जी दूर करता है। वाशिंग मशीन में सेफ्टी के लिए 5 स्टार एनर्जी रेटिंग दी गई है। कीमत की बात करें तो इस वॉशिंग मशीन को Amazon पर 28,740 में खरीदा जा सकता है। Samsung Fully Automatic Top Loading Washing Machine (10Kg) फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस वाशिंग मशीन में 10 किलों की क्षमता मिलती है। इस टॉप लोडिंग वाशिंग मशीन में वोबल और डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्विक वॉश, मानसून ड्रायंग सिस्टम, इको टब क्लीन और चाइल्ड लॉक दिया गया है। कीमत की बात करें तो यह वॉशिंग मशीन Amazon से 26,900 रुपये में खरीदी जा सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pGSn4L
0 Comments