नई दिल्ली। जो लोग अंग्रेजी भाषा में ज्यादा सहज महसूस नहीं करते हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है। अब आपकी नौकरी की तलाश और भी ज्यादा आसान हो जाएगी, क्योंकि Linkedin अब हिंदी में भी लॉन्च हो गया है। अब भाषा आपकी नौकरी की तलाश में बाधा उत्पन्न नहीं कर सकेगी। बता दें कि अभी तक लिंक्डइन केवल इंग्लिश भाषा में उपलब्ध था, लेकिन अब लिंक्डइन हिंदी समेत 25 भाषाओं में लॉन्च कर दिया गया है। यानी की लिंक्डइन पर अब 25 भाषाएं सपोर्ट करेंगी। हिंदी भाषा में Linkedin का फेज-1 अब शुरू हो चुका है। ऐसे में अब से आप हिंदी भाषा में अपने लिंक्डइन प्रोफोइनल पर अपना कंटेंट बना सकेंगे, जैसे फीड, प्रोफाइल, जॉब और मैसेजिंग आदि। साथ ही, डेस्कटॉप, एंड्रॉयड पर भी आप हिंदी में कंटेंट बना सकेंगे। जल्द ही ये आइओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। लिंक्डइन का मोबाइल एप्लिकेशन हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल ? चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि लिंक्डइन का मोबाइल एप्लिकेशन हिंदी में आप कैसे देख सकते हैं ? इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी फोन की सेटिंग्स पर जाना होगा, फिर डिवाइस की पसंदीदा भाषा के रूप में हिंदी भाषा का चयन करना होगा। अब स्टेप्स को करें फॉलो?
- मेंबर्स को डेस्कटॉप पर सबसे पहले लिंक्डइन के होमपेज पर टॉप पर जाना होगा और “मी” आइकन पर क्लिक करना होगा।
- इस स्टेप के बाद आपको “सेटिंग्स और प्राइवेसी” को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद मेंबर्स को लेफ्ट पर “अकाउंट प्रेफरेंसेज” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको साइट प्रेफरेंसेस” को सिलेक्ट करना होगा।
- लैंग्वेज के पास में ही आपको “चेंज” का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा और ड्रॉप डाउन लिस्ट से “हिंदी” का चयन करना होगा।
- एक बार ये सारे स्टेप्स पूरे हो जाने के बाद यूजर्स इंटरफेस और नेविगेशन बार समेत प्लेटफॉर्म पर सारा कंटेंट आपको हिंदी भाषा में डिस्प्ले होता दिखाई देने लगेगा।
- इससे मेंबर्स (जो अंग्रेजी में ज्यादा सहज नहीं हैं) को जल्दी और आसानी से उन तमाम फीचर्स की तलाश करने में मदद मिलेगी, जिसे वो सर्च कर रहे हैं।
- यहां पको बता दें कि मेंबर्स की होमफीड पर यूजर जेनरेटड कंटेंट आपको उसी भाषा में नजर आएगा, जिस भाषा में उसे बनाया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xPrWfA
0 Comments