Jio यूजर्स की जेब होगी ढीली, इन प्लान्स की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, पहले जैसे बेनिफिट्स अब ज्यादा खर्च पर

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Jio ने अपने अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ोतरी कर दी है। अब Airtel और Vodafone-Idea की तरह इस कंपनी के प्लान्स के लिए भी यूजर्स को ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। Jio ने तीन मौजूदा JioPhone प्लान्स में बढ़ोतरी की है। साथ ही 200 रुपये से कम कीमत वाला एक नया प्लान भी पेश किया है। बता दें कि JioPhone अब यूजर्स को अलग से डाटा वाउचर उपलब्ध नहीं कराएगा। यह है Jio का नया प्लान: Jio ने यह नया ऑल-इन-वन प्लान के तहत पेश किया है। इसकी कीमत 152 रुपये है। यह 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 0.5GB दैनिक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 14 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा 300 एसएमएस और Jio ऐप्स का एक्सेस भी उपलब्ध कराया जाता है। इन प्लान्स की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी: तीन JioPhone ऑल-इन-वन प्लान्स को रिवाइस किया गया है। इनमें पहला प्लान 155 रुपये का है। इसे अब 186 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा। इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है और प्रतिदिन 1 जीबी डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जाएंगे। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। वहीं, जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। दूसरा प्लान 186 रुपये का है जिसे अब 222 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा। इसमें 2 जीबी डाटा डेली दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन और जियो ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा। 749 रुपये के प्लान को 899 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही हर 28 दिन पर 2 जीबी डाटा प्रतिदिन भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग समेत हर 28 दिन पर 50 एसएमएस दिए जा रहे हैं। ये हैं अन्य प्लान्स: 75 रुपये के प्लान में यूजर्स को 23 दिन की वैधता के साथ 0.1 GB डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही 200MB अतिरिक्त डाटा भी दिया जाएगा। वहीं, जियो सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एसएमएस का बेनिफिट दिया जा रहा है। 91 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है। हर दिन 100 एमबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा और 200 एमबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 एसएमएस का बेनिफिट दिया जा रहा है। जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। 125 रुपये के प्लान में 23 दिन की वैधता के साथ डेली 0.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 एसएमएस का बेनिफिट दिया जा रहा है। जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3olHGDV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट