under 2000: वियरेबल ब्रांड Boat ने भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए अपने नए ब्लूटूथ ईयरफोन को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला ऐसा Bluetooth Neckband Earphone है जिसकी बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज पर पूरे 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक ऑफर करता है। आइए आपको Boat Rockerz 330 Pro की कीमत से लेकर फीचर्स तक की जानकारी देते हैं। ना केवल बैटरी लाइफ बल्कि बोट ब्रांड के इस लेटेस्ट ईयरफोन में ASAP फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ दावा किया गया है कि केवल 10 मिनट चार्ज में 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है। ये ब्लूटूथ ईयरफोन 10mm डाइवर्स से लैस है और ENx टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि इस तकनीक की मदद से यूजर को कॉलिंग के दौरान बढ़िया वॉइस क्वालिटी मिलेगी। Boat Rockerz 330 Pro लाइटवेट तो है ही लेकिन साथ ही ये स्लीक डिजाइन के साथ आता है। स्वेट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस डिवाइस को IPX5 रेटिंग प्राप्त है। ईयरफोन्स पर आपको प्लेबैक और वॉल्यूम कंट्रोल बटन मिल जाएंगे। की कीमत 1499 रुपये तय की गई है और ग्राहक इन्हें ब्लू, ब्लैक, रेड और येलो रंग में 6 दिसंबर से Amazon से खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी का कहना है कि हर 60वें ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lsqvi9
0 Comments