Xiaomi अब पाकिस्तान में बनाएगी स्मार्टफोन, कीमत होगी भारत से बेहद कम!

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi एक चीनी कंपनी है। अब तक Xiaomi स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत, चीन समेत दुनियाभर में होती है। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi पाकिस्तान में भी बहुत मशहूर और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट फ़ोन ब्रांड है। मगर यहाँ पर बिकने वाले स्मार्ट फ़ोन का निर्माण पाकिस्तान में नहीं होता है। मगर अब खबर है कि जल्द ही Xiaomi पाकिस्तान में मेड इन पाकिस्तान Xiaomi स्मार्ट फ़ोन बेचेगा। Geo न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब पाकिस्तान में भी Xiaomi स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग होगी। ऐसे में इन स्मार्टफोन्स को भारत से भी कम कीमत में बेचा जा सकता है। Xiaomi पाकिस्तान में लोकल पार्टनर सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेट के साथ मिलकर Xiaomi स्मार्टफोन का निर्माण करेगी। खबर है कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग रिपोर्ट में Xiaomi और सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर पाकिस्तान में स्मार्टफोन बनाने का पता चला। सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेट पाकिस्तान में Air Link Communications की सब्सिडियरी कंपनी है और अब से ये पाकिस्तान में Xiaomi की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्मार्ट फ़ोन निर्माण के लिए जरुरी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है और जल्द ही प्रोडक्शन शुरू हो जायेगा| प्रोडक्शन सम्बंधित जानकारी देते हुए कंपनी ने साझा किया कि Xiaomi स्मार्टफोन के निर्माण के लिए कोट लखपत लाहौर की कायदे-ए-आजम इंडस्ट्रियल स्टेट में एक मोबाइल मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट तैयार हो रही है और जनवरी 2022 से यहाँ प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू हो जाएगी। प्लान के मुताबिक साल 2022 से पाकिस्तान में Xiaomi के मेड इन पाकिस्तान स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो सकती है। अभी तक पाकिस्तान में Xiaomi का मार्केट शेयर बहुत मजबूत और काफी बड़ा है और अब Xiaomi स्मार्ट फ़ोन की लोकल मैन्युफैक्चरिंग से कंपनी को काफी इजाफे की उम्मीद है। सेलेक्ट टेक्नोलॉजीज (Select Technologies) प्राइवेट लिमिटेट पाकिस्तान में Air Link Communications की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी को Xiaomi के साथ हुए इस करार से काफी उम्मीदें हैं| इस करार से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है। Air Link का लक्ष्य है कि साल 2022 से शरुआत में 25 से 30 लाख हैंडसेट की मैन्युफेक्चरिंग हो। कंपनी कोट लखपत लाहौर की कायदे-ए-आजम इंडस्ट्रियल स्टेट में एक मोबाइल मैन्युफैक्चिरिंग यूनिट तैयार कर रही है, जहाँ 2022 से प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद है| दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में Xiaomi स्मार्टफोन के निर्माण से हर साल करीब 450 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू पैदा होगा। जोकि इस समय आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है|


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZVKHS3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट