नई दिल्ली। अमेजन पर फेस्टिव सीजन को देखते हुए जो सेल चल रही है उसमें होम अप्लाइंसेज पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट में ग्राहक हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं जो आम दिनों में नहीं हो पाता है। अगर आप स्मार्टटीवी खरीदकर अपने घर के स्पेस को कम नहीं करना चाहते हैं तो आज हम आपको पोर्टेबल प्रोजेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें खरीदना आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगा। साथ ही आप भारी डिस्काउंट का भी मजा ले सकते हैं। LED Support 1080P अमेजन सेल के दौरान Wanbo T2 Max LCD LED Support 1080P प्रोजेक्टर को 19,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये प्रोजेक्टर वैसे तो 30,990 रुपये का है लेकिन इसपर तकरीबन 10 हजार रुपये का डिस्काउंट अमेजन सेल में ऑफर किया जा रहा है जिसके बाद ग्राहक इसे भारी बचत के साथ परचेज कर सकते हैं। फीचर्स अगर बात करें फीचर्स की तो इसमें आपको बिल्ट इन Android 9.0 दिया जाता है, साथ ही साथ इसमें यूजर्स को प्री इंस्टॉल ऐप भी मिलते हैं जिनमें Netflix, Prime Video, YouTube आदि शामिल है साथ ही इसमें Google Play Store भी है जहां से आप आसानी से 5000+ ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। कुल मिलाकर इस प्रोजेक्टर में आपको किसी स्मार्ट टीवी की कमी नहीं खलेगी। ये हैं अन्य खासियतें अगर बात करें अन्य खासियतों की तो Wanbo T2 Max LCD Projector LED Support 1080P प्रोजेक्टर में आपको 1080p का FHD रेजोल्यूशन मिलता है जिससे आपका फिल्में देखने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है और आप बेहद क्लियर वीडियो देख पाते हैं। ये प्रोजेक्टर 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है जिससे आपको घर में थिएटर वाला एक्सपीरियंस मिलेगा। इस प्रोजेक्टर में आपको Bluetooth 5.0 और WiFi सपोर्ट मिलेगा जिससे आप वायरलेस सिनेमा का मजा ले पाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2YekrS4
0 Comments