
टेक्नोलॉजी कंपनी ने Sony ने ब्लैक फ्राइडे के मौके पर अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स पर सेल की शुरुआत की है। सेल के तहत कंपनी , ट्रूली वायरलेस इयरफोन, स्पीकर और Soundbar पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। Sony Black Friday Sale का आज यानी 28 नवंबर आखिरी दिन है। सेल के दौरान कंपनी ने अपने उत्पादों पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पेश किया है। यह डिस्काउंट Sony के ऑनलाइन सेल्स प्वाइंट पर नजर आ रहा है, जिसमें Amazon, Sony की वेबसाइट और Sony सेंटर शामिल है। अगर आप सोनी के ऑडियो प्रोडक्ट्स को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए सही साबित हो सकता है। आइए सोनी ब्लैक फ्राइडे सेल (Sony Black Friday Sale) में बेहतरीन डील्स पर खरीदारी कीजिए और अपने पैसे बचाइए। Sony WH-1000XM3 ब्लूटूथ हेडफोन: ऑफर की बात की जाए तो Sony WH-1000XM3 ब्लूटूथ हेडफोन ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान 16,990 रुपये में मिल रहा है। सेल के दौरान हेडफोन पर 13 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि इसकी वास्तविक कीमत 29,990 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक लिमिटेड टाइम डील है और यह डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Amazon पर मिल रहा है। Sony WF-1000XM3 ब्लूटूथ ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स: ऑफर की बात की जाए तो Sony WF-1000XM3 ब्लूटूथ ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को सेल के दौरान 5 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 14,737 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी असली कीमत 19,990 रुपये है। यह डिस्काउंट सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिल रहा है। Sony SRS-XG500 पोर्टेबल ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर: ऑफर की बात करें तो Sony SRS-XG500 पोर्टेबल ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर को सेल के दौरान 32,990 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि इसकी असली कीमत 39,990 रुपये है। इस स्पीकर पर 7 हजार रुपये की छूट ली जा सकती है। यह डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Amazon और Sony Shop Center से लिया जा सकता है। Sony HT-RT40 5.1 Channel वायरलेस साउंडबार: अगर आप अपने घर के लिए कंप्लीट होम थिएटर सिस्टम लाने का विचार कर रहे हैं तो यह सेल आपके लिए बड़ा मौका है। ऑफर की बात करें तो Sony HT-RT40 5.1 Channel वायरलेस साउंडबार को ब्लैक फ्राइडे की सेल के दौरान 24,860 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि इस साउंडबार की असली कीमत 29,990 रुपये है और इस पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट लिया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिस्काउंट सिर्फ Amazon India की वेबसाइट पर दिया जा रहा है। वहीं Sony Shop Center पर सिर्फ 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है और कीमत 26,990 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xw1Az4
0 Comments