
Upcoming Smartphones in India in November: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi अपने नए और लेटेस्ट धुरंधर Redmi Note 11T 5G को लेकर आ रही है ये तो हम सभी जानते हैं। इस रेडमी मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए 30 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लीक्स से हटकर आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं इस आगामी फोन के कंफर्म फीचर्स के बारे में, जी हां ऐसे स्पेसिफिकेशन जिन्हें खुद कंपनी ने कंफर्म किया है। इसका मतलब ये हुआ कि जो फीचर्स हम आप लोगों को इस लेख में बताने जा रहे हैं वो फीचर्स आपको Redmi Note 11T 5G में तो देखने को मिलेंगे ही मिलेंगे। (कंफर्म) Redmi Note 11T 5G Processor: सबसे पहले बात कर लेते हैं इस रेडमी स्मार्टफोन में मिलने वाले चिपसेट के बारे में, बता दें कि कुछ दिनों पहले ही Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर एक वीडियो को भी शेयर किया था जिससे इस बात का पता चला था कि फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा जो 6nm पर बेस्ड होगा। ये तो कंफर्म है बस अब प्रोसेसर के नाम से पर्दा उठना बाकी है। फास्ट चार्ज सपोर्ट: दूसरी बात जो रेडमी नोट 11टी 5जी को लेकर कंपनी ने कंफर्म कर चुकी है वो बात है कि इस फोन में ग्राहकों को 33 वॉट प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, अभी बैटरी कितनी क्षमता वाली होगी इस बात का खुलासा होना बाकी है। रिफ्रेश रेट: Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर रेडमी नोट 11टी 5जी के लिए अलग से बने पेज को देखने से पता चला है कि इस फोन को कंपनी 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च करने वाली है। लेकिन फिलहाल डिस्प्ले साइज और रिजॉल्यूशन को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। 4G या 5G: आगामी Redmi Note 11T स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा, अब बस देखना ये है कि कंपनी अपने इस नए धुरंधर की कीमत कितनी तय करती है। रैम बूस्टर: रैम बूस्टर यहां पर एक्सटेंडेड रैम का संकेत दे रहा है, मी डॉट कॉम पर लगे एक बैनर को देखने से पता चला है कि इस Redmi Smartphone में 11जीबी तक रैम एक्सटेंडेड सपोर्ट दिया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3D05Hod
0 Comments