
Black Friday Sale 2021 ने दस्तक दे दी है और इस दौरान कई रिटेलर्स भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। अगर आप भारत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए किफायती साबित हो सकता है। Croma Black Friday Sale के तौर पर Samsung Galaxy S21 Plus पर भारी छूट दी जा रही है। यह डिस्काउंट इतना ज्यादा है कि इस Samsung Flagship Smartphone की कीमत अब iPhone 12 जितनी हो गई है। Samsung in India लॉन्च के वक्त इस की मार्केट में कीमत 1,00,999 रुपये थी। अब Samsung का यह स्मार्टफोन ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान Croma पर 61,999 रुपये में मिल रहा है। इस स्मार्टफोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट इस दाम में उपलब्ध है। Samsung Galaxy S21 Plus Specificationsइस में 6.70 इंच की डिस्प्ले दी जाती है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन में 2.2GHz ऑक्टा कोर Samsung Exynos 2100 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है। सेफ्टी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है। in India कीमत की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर iPhone 12 के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 56,999 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HZrIXM
0 Comments