Moto Edge X30: दुनिया का पहला फोन जिसमें होगा ये पावरफुल प्रोसेसर, 60MP सेल्फी कैमरा के साथ इस दिन लॉन्च

Upcoming Smartphones in December 2021: से पर्दा उठते ही कई हैंडसेट निर्माता कंपनियां जैसे Realme, Xiaomi, iQOO, OPPO और OnePlus ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनियां आने वाले समय में इस फ्लैगशिप चिपसेट से लैस अपने स्मार्टफोन्स उतारने वाली हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Motorola ने हाल ही में इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी इस लेटेस्ट चिपसेट से पैक्ड अपना नया स्मार्टफोन मोटो एज एक्स30 () को इसी महीने (दिसंबर 2021) लॉन्च करने वाली है। Moto Edge X30 Launch DateLenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola इसी महीने 9 दिसंबर शाम 7:30 बजे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 से लैस मोटो एज एक्स30 लॉन्च करेगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी लॉन्च इवेंट में Motorola एक नहीं बल्कि दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है, पहला तो Moto Edge X30 और दूसरा Moto G200 का रीब्रांडेंड वर्जन जिसे पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था। मोटोरोला ने फिलहाल मोटो एज एक्स30 के फीचर्स का खुलासा तो नहीं किया बहै लेकिन Lenovo मोबाइल डिविजन चीन के GM Chen Jin ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि फोन के फ्रंट और रियर साइड में प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा और ये My UX 3.0 के लेटेस्ट वर्जन पर काम करेगा। (संभावित)इस फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले और सबसे बड़ी खूबी इस फोन में सेल्फी लवर्स को देखने को मिल सकती है। 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिल सकता है। हाल ही में टीना लिस्टिंग से पता चला है कि मोटो एज एक्स30 को 6 जीबी/8 जीबी/12 जीबी/ 16 जीबी रैम और 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DnbXGV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट