Infinix Inbook X1 Launch: सिंगल चार्ज में 13 घंटे चलेगा ये Laptop! 8 दिसंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली। Inbook X1 लैपटॉप की लॉन्चिंग 8 दिसंबर को कन्फर्म हो गई है। जिन भारतीय ग्राहकों को इस दमदार लैपटॉप का इन्तजार था अब उनके लिए अच्छी खबर है और वो इसे आसानी से खरीद सकते हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी Infinix Inbook की कीमत 30,000 और 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। इसके दो मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा जिनमें इनबुक एक्स1 और इनबुक एक्स1 प्रो शामिल हैं। इनबुक X1 लैपटॉप में 14 इंच का आईपीएस डिस्प्ले होगा, जिसमें 330 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। लैपटॉप इंटेल की 10वीं पीढ़ी के कोर i3, i5, और i7 द्वारा संचालित होगा जिसमें 16GB तक रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। लैपटॉप LPDDR4X रैम और NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज के साथ आता है। Infinix Inbook X1 लैपटॉप में 55Whr की बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लैपटॉप में एयरक्राफ्ट-ग्रेड" एल्यूमीनियम फिनिश दी जाएगी और इसका वजन सिर्फ 1.48 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी के लिहाज से, लैपटॉप दो यूएसबी टाइप सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक एचडीएमआई पोर्ट, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ वी5.1 के साथ आता है। Infinix Inbook X1 में 720p रेजोल्यूशन वाला HD कैमरा है। आपको बता दें कि Infinix पहले ही इस बात का खुलासा कर चुका है कि Inbook X1 में 180-डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ 14-इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले ऑफर की जाइने वाली है। खास बात ये है कि ये डिस्प्ले 300 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को स्पोर्ट करता है। कुल मिलाकर ये लैपटॉप दमदार फीचर्स से लैस होगा जिसे चलाकर ग्राहकों को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। अगर आप भी इस लैपटॉप को खरीदने का मन बना रहे हैं तो एक हफ्ते बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाने वाला है और तब ग्राहक इसे आसानी से खरीद पाएंगे। इसमें यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर फीचर्स को शामिल किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3E79eCq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट