JioPhone Next के सिम कार्ड सपोर्ट को लेकर मन में उठ रहे सवाल? चलेगी दूसरी कंपनी की सिम लेकिन...

और की साझेदारी से तैयार किए गए एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में दिवाली (4 नवंबर) के अवसर पर बिक्री के लिए तैयार है। रिलायंस जियो के पिछले Phone मॉडल्स केवल जियो सिम कम्पैटिबल हैं तो ऐसे में अब ग्राहकों के बीच JioPhone Next सिम सपोर्ट को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है। अगर आप भी जियोफोन नेक्स्ट सिम सपोर्ट से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आइए आपको इस बात के बारे में बताते हैं। सिम कार्ड के इस्तेमाल का कंफ्यूजन करें दूरअभी के लिए फिलहाल इस फोन से जुड़े एक और अहम पहलू पर ध्यान देते हैं, जो बहुत अधिक भ्रम पैदा कर रहा है। जियोफोन नेक्स्ट पर सिम सपोर्ट के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में आपके सभी कंफ्यूजन को दूर करते हुए बता दें कि जियो फोन नेक्स्ट से पहले लॉन्च हुए JioPhone मॉडल्स केवल अपने सिम कार्ड के साथ ही कंपैटिबल थे। हालांकि JioPhone Next के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है, जिसका मतलब है कि आप इसे अन्य टेलीकॉम ऑपरेटरों के सिम कार्ड के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह उतना सरल नहीं है जितना सुनने और देखने में लगता है। यदि आपके दोनों सिम कार्ड नॉन-जियो ऑपरेटरों के हैं तो स्मार्टफोन आपको एक एरर दिखाएगा। इसलिए आपको हर समय Jio के कम से कम एक सिम कार्ड का उपयोग करना होगा। ये अनिवार्य है, नहीं तो स्मार्टफोन आपको एरर शो करता रहेगा। दोनों सिम क्या काम करेंगे ?यहां तक कि अगर आप जियो का एक सिम और नॉन-जियो ऑपरेटर का एक सिम इस्तेमाल करते हैं तो भी स्मार्टफोन सिर्फ जियो सिम के जरिए ही मोबाइल डेटा चलाएगा। दूसरा सिम केवल कॉल करने या रिसीव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। जियो सिम कार्ड के साथ फोन का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका है। ऐसे में दोनों सिम कार्ड का इस्तेमाल कॉलिंग या इंटरनेट एक्सेस के लिए किया जा सकता है। JioPhone Next Price in India के बारे में बात करें तो भारत में बिना किसी ऑफर या फाइनेंसिंग ऑप्शन के इसकी कीमत 6,499 रुपये है। ईएमआई पर खरीदने का भी विकल्पअगर आप एक साथ पूरे पैसे नहीं देना चाहते हैं या फिर आपका बजट इतने पैसे खर्च करने की अनुमति नहीं देता है, तो आप जियो के ईएमआई विकल्प को भी चुन सकते हैं। ईएमआई पर आप जियोफोन नेक्स्ट को 1,999 रुपये के डाउन पैमेंट के साथ खरीद सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wbd0HJ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट