नई दिल्ली। इंटेल की एक प्रेस रिलीज़ के अनुसार कंपनी ने अभी हाल ही में 12th जनरेशन के 6 नए डेस्कटॉप प्रोसेसर लॉन्च किये हैं। गेमर्स और प्रोफेशनल क्रिएटर्स के लिए एकदम मुफीद इन नए प्रोसेसर्स में 5.2 Ghz के मैक्सिमम बूस्ट के साथ 16 कोर और 24 थ्रेड हैं। इंटेल की आधिकारिक घोषणा में बताया गया है कि ये सभी प्रोसेसर्स लीडरशिप परफॉरमेंस के नये आयाम स्थापित करेंगे. ये सभी 12th जनरेशन के प्रोसेसर्स परफॉरमेंस हाइब्रिड आर्किटेक्चर बेस्ड हैं और ऐसा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की क्लोज को-इंजीनियरिंग की वजह से संभव हो पाया है। इन 6 नए डेस्कटॉप प्रोसेसर्स में एक 12th जनरेशन का Intel Core i9-12900K Core प्रोसेसर भी है। ये सभी डेस्कटॉप प्रोसेसर कंपनी के हाइब्रिड आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं और इनमें E-cores और P-cores का मिला जुला फीचर है। Core i9-12900K इस समय सबसे बेहतरीन गेमिंग प्रोसेसर है. ये सामान्य से 84 परसेंट ज्यादा फ्रेम्स पर सेकंड की स्पीड से एक साथ स्ट्रीमिंग, रेकॉर्डिंग और गेमिंग की सुविधा देता है. मल्टी-टास्किंग की वजह से होने वाले विलम्ब को ये 75 परसेंट तक कम कर देता है। इंटेल का ये नया परफॉरमेंस हाइब्रिड फीचर 7 प्रोसेस बेस्ड है. इस फीचर की वजह से ये हर साइज और सेगमेंट के पी सी डेस्कटॉप में 9 से 125 वाट तक की स्केलेबल परफॉरमेंस देता है। कंपनी ने दावा किया है कि कंपनी के बहुप्रतीक्षित और अब तक के सबसे शानदार प्रोसेसर - Core i9-12900K के इस्तेमाल से हाई परफॉरमेंस और बेहतर हो जाएगी. ये दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेमिंग प्रोसेसर है। इंटेल के 12th जनरेशन कोर प्रोसेसर्स की वजह से यूज़र्स को अनेक आश्चर्यजनक अनुभव मिलेंगे। इंटेल की इस 12th जनरेशन इंटेल कोर फेमिली में अभी लगभग 60 प्रोसेसर्स और आने हैं जोकि इंटेल के सभी पार्टनर्स के लगभग 500 डिज़ाइन में इस्तेमाल किये जायेंगे।12th जनरेशन के इन प्रोसेसर की वजह से सिस्टम की लेटेंसी में काफी कमी आ जाएगी इसके साथ ही सिस्टम की मेमोरी क्षमता भी बढ़ जाएगी। इन प्रोसेसर की 14MB L2 cache लेटेंसी को कम कर देगी जबकि इसकी 30 MB Intel Smart Cache (L3) से मेमोरी कैपेसिटी में आश्चर्यजनक सुधार आएगा। इन प्रोसेसर में 4800MT/s को सपोर्ट करने वाली DDR5 मेमोरी है। DDR5 मेमोरी की वजह अब आपकी डिवाइस 100 गुना फ़ास्ट फ्रेम रेंडरिंग, 32 गुना फ़ास्ट वीडियो एडिटिंग और 36 गुना फ़ास्ट फोटो एडिटिंग कर पायेगी।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GITWWb
0 Comments