नई दिल्ली। टैबलेट को आज ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए पहली बार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत 15,499 रुपये से शुरू होती है। इसमें 8200 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही यह क्रिस्टल क्लियर 2K स्क्रीन के साथ उतारा गया है। यह वाई-फाई और एलटीई दोनों ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ ड्यूल माइक्रोफोन्स उपलब्ध कराए गए हैं। अगर आप एक दमदार टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप इसे Flipkart से भी खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत, ऑफर्स और फीचर्स की डिटेल्स। Nokia Tab T20 की कीमत: इसके 3GB रैम और 32GB स्टोरेज (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (वाई-फाई) वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसके तीसरे यानी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज (LTE+Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। Nokia T20 के फीचर्स: इसमें 10.4 इंच का 2K डिस्प्ले दिया गया है। इस टैब का पिक्सल रेजोल्यूशन 2000x1200 है। यह टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC के साथ आता है। इसमें 3 जीबी और 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें OZO प्लेबैक, स्टीरियो स्पीकर्स और नॉइस कैंसिलेशन के साथ ड्यूल माइक्रोफोन्स उपलब्ध कराए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एलटीई (वैकल्पिक), वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में 8200mAh की बैटरी भी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pYOnNm
0 Comments