फोटोग्राफी के लिए बेस्ट हैं ये टॉप DSLR कैमरा, फीचर्स ऐसे जो उड़ा दें होश, कीमत 2,35,995 रुपये से शुरू

नई दिल्ली। मार्केट में एक से बढ़कर एक DSLR कैमरा मौजूद हैं। अगर आप फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की चीज है। मार्केट में डीएसएलआर कैमरा निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक डीएसएलआर कैमरा की पेशकश करती हैं। आइए आज भारतीय बाजार में उपलब्ध टॉप डीएसएलआर , , , , के बारे में बता रहे हैं। Canon EOS 1DX III: यह एक टॉप डीएसएलआर कैमरा है। इसमें 16fps शूटिंग स्पीड और लाइव व्यू मोड में 20fps दिया गया है। इसमें 5.5K @60fps वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। इसमें ड्यूल पिक्सल CMOS ऑटो फोकस के जरिए फेज-डिटेक्शन ऑटो फोकस मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 20.1 है। इसमें ISO दिया गया है। इसका फुल फ्रेम CMOS दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Canon EOS 1DX III की शुरुआती कीमत 6,09,495 रुपये है। Nikon D6: इसमें फास्टर EXPEED 6 प्रोसेसर मिलता है। इस नवीनतम एडवांस मल्टी-कैम, 37K प्रोसेसर, 4K रिकॉर्डिंग @30fps और पिक्चर कंट्रोल मोड्स दिए गए हैं। यह मार्केट में मौजूद टॉप DSLR में से एक है। इस कैमरा का रेजोल्यूशन 20.8 मिलियन है। इसमें ISO दिया गया है। इसका सेंसर साइज 35.9 mm x 23.9 mm है। इस कैमरा का वजन 1450 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो Nikon D6 की शुरुआती कीमत 5,19,995 रुपये है। Nikon D850: यह एक मिड साइज प्रोफेशनल DSLR है। इस कैमरा में 45.7 मेगापिक्सल फुल फ्रेम सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps मिलती है। इसमें 3.2 इंच की टिल्टिंग टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसमें EXPEED 5 इमेज प्रोसेसिंग इंजन मिलता है। इसका रेजोल्यूशन 45.7 मिलियन है। इसका सेंसर साइज 35.9 mm x 23.9 mm है। इसका वजन 1005 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो Nikon D850 की शुरुआती कीमत लगभग 2,71,950 रुपये है। Canon EOS 5D IV: यह एक हायर रेजोल्यूशन सेंसर, फुल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, बेहतर कलर्स, हाई ISO वाला कैमरा है। इस कैमरा का रेजोल्यूशन 30.4 है। इसका सेंसर साइज 36.0 x 24.0 है। इस कैमरा का वजन 890 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो Canon EOS 5D IV की कीमत करीब 2,90,000 रुपये है। Nikon D780: .यह एक 24.5 मेगापिक्सल फुल फ्रेम DSLR कैमरा है। इसमें दिया गया है EXPEED 6 इमेज प्रोसेसिंग इंजन पावरफुल सब्जेक्ट डिटेक्शन और ट्रैकिंग कैपेबिलिटी प्रदान करता है। इस प्रोसेस 51 प्वाइंट ऑटो फोकस सिस्टम और आई डिटेक्शन ऑटो फोकस के जरिए स्मूथ ट्रैकिंग प्रदान करता है। अपनी दमदार बॉडी की बदौलत यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। इसका सेंसर साइज 35.9 mm x 23.9 mm है। इसका वजन 840 ग्राम है। कीमत की बात की जाए तो Nikon D780 की कीमत करीब 2,35,995 रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3q6ShUE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट