नई दिल्ली। सर्दियां लगभग आ ही गई हैं। लोगों ने अपने घरों में कंबल, रजाई, गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। वहीं, जो लोग सुबह ऑफिस के लिए निकलते हैं उन्होंने भी जैकेट्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया है। जहां हम सभी सर्दियों से बचने के लिए रजाई, कंबल और गर्म कपड़े निकाल रहे हैं वहीं, आपको कुछ अन्य चीजों का ध्यान भी रखना चाहिए जो सर्दियों में आपका साथ दे सकती हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 12 विंटर गैजेट्स को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट से लेकर वॉटरप्रूफ ग्लॉव्स तक कई शामिल हैं। तो चलिए देखते हैं इन विंटर गैजेट्स के बारे में जिन्हें बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। GoHome Double Bed with Controllers: यह एक डबल बेड हीटिंग इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट है जो कंट्रोलर्स के साथ आता है। यह फायर-रेस्सिटेंट इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट है जिसके साथ एक रिमोट दिया गया है। इसके साथ आप ट्रैम्प्रेचर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके 58 फीसद के डिस्काउंट के साथ 1,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। Honelife USB Heated Shawl: यह यूएसबी हीटेड शॉल है। यह हीटिंग पैड के साथ आता है जिसे हाई-ग्रेड कार्बन फाइबर से बनाया गया है। सर्दियों में आपको गर्माहट देने के अलावा शॉल दर्द से राहत दिलाने में भी मदद करती है। इस पर 68 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 3,693 रुपये में खरीदा जा सकता है। HIVER With Touchscreen: सर्दियों में ग्लॉव्स हम सभी पहनते हैं। अगर आप भी इन्हें सर्दियों में पहनना पसंद करते हैं तो आपको यह बेहद ही पसंद आएगा। यह ग्लॉव्स हीटलॉक फीचर के साथ आते हैं जो एक थर्मल बैरियर बनाने वाली हवा को ट्रैप करते हैं और आपके हाथों को गर्म रखते हैं। इसे 47 फीसद के डिस्काउंट के साथ 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Beanie Hat Bluetooth Headphones: यह बीनी हैट ब्लूटूथ हेडफोन के साथ आता है जिसमें डबल लेयर सॉफ्ट निट दिया गया है। दावा किया गया है कि यह 45 फीट वायरलेस रेंज उपलब्ध कराती है। यह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह 2 घंटे चार्ज में फुल चार्ज हो जाती है। साथ ही 10 घंटे की बैटरी लाइफ देने का वादा भी किया गया है। इसमें डिटैचेबल कंट्रोल बोर्ड, माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है। इसे 42 फीसद के डिस्काउंट के साथ 4,036 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Jeny household electric massager: इस इलेक्ट्रिक मसाजर को 54 फीसद डिस्काउंट के साथ 2,789 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह एक वॉशेबल फुट मसाजर है जो सर्दियों के समय आपके पैरों को गर्म रखने में मदद करते हैं। आप इस डिवाइस में दिए गए रिमोट का उपयोग करके टैम्प्रेचर और स्पीड को एडजस्ट कर सकते हैं। Tormeti Ceramic Coffee Mug with Hot Plate: इस कॉफी मग और हॉट प्लेट की कीमत 1,299 रुपये है। इसे 50 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। यह हॉट प्लेय आपकी ड्रिंक को गर्म रखीत है और पानी और कॉफी के रिसाव को भी रोकती है। यह डिवाइस कम बिजली की खपत वाले हीटर के साथ उपलब्ध कराया गया है। यह ग्लासवेयर के लिए उपयुक्त है। Kenstar Oil Filled Radiator 11 Fins with PTC Fan Heater: केनस्टार ऑयल फिल्ड रेडिएटर पीटीसी पंखे के साथ क्विक हीटिंग उपलब्ध कराता है। यह डिवाइस तीन हीट सेटिंग्स के साथ आता है। इसमें एक बड़ा सरफेस फिन दिया गया है। यह हीटर, ओवरहीट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें ईजी मोबिलिटी के लिए कैस्टर व्हील उपलब्ध हैं। इसमें रियर सेफ्टी कवर भी दिया गया है। इसे 35 फीसद डिस्काउंट के साथ 8,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Bajaj Minor 1000 Watts Radiant Room Heater: यह छोटे कमरों के लिए बिल्कुल सही विकल्प है। यह हीटर एसएस रिफ्लेक्टर के साथ आता है। इसमें एक ब्रेडेड कॉटन कॉर्ड दिया गया है। साथ ही इसमें 2 साल की वारंटी भी दी गई है। इसे 10 फीसद डिस्काउंट के साथ 864 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Milton Futron Stainless Steel Electric Lunch Box: यह इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स है जिसके साथ डबल वॉल्ड इंसुलेटेड कैरी केस दिया गया है। इसे आसानी से कैरी करने के लिुए एक वाइड बेल्ट दी गई है। यह खाने को घंटों तक गर्म रखता है। इसकी कीमत 1,197 रुपये है। इसके साथ 27 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Havells Immersion rod HP10 1000 Watt with LED display: हैवेल्स इमर्सन एचपी10 जंग प्रतिरोध है। यह nickel प्लेटिंग के साथ आता है। इसमें बेहद ही मजबूत बकेट हुक दिए गए हैं। यह एक टच प्रोटेक्शन कवर के साथ आता है। एक एलईडी हीटिंग इंडिकेटर भी मौजूद है। इसे 950 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Crompton Bliss 3-L Instant Water Heater: क्रॉम्पटन ब्लिस इंस्टेंट वॉटर हीटर में पानी की क्षमता 3 लीटर है। यह एडवांस्ड सेफ्टी की 4 लेयर के साथ आता है। इसमें एक कैप्लरी थर्मोस्टेट, ऑटोमैटिक थर्मल कट-आउट, प्रेशर रिलीज वाल्व और एक फ्यूजिबल प्लग दिया गया है। वॉटर हीटर में एक वेल्डलेस टैंक डिजाइन दिया गया है। इसे 35 फीसद डिस्काउंट के साथ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Amazon Brand - Solimo 2000-Watt Room Heater: इसे 35 फीसद डिस्काउंट के साथ 1,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह रूम हीटर 10 फीट की एयर थ्रो रेंज प्रदान करता है। यह छोटे और मीडियम रूम्स के लिए सही विकल्प है। यह बिल्ट-इन ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें पंखे की स्पीड फिक्स होती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2YjarHg
0 Comments