नेटफ्लिक्स पर केवल सीरीज और मूवीज ही नहीं, बल्कि खेल पाएंगे गेम भी, रोलआउट हुआ नया अपडेट

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स दुनिया का जाना-माना ओट प्लेटफॉर्म है। यह सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस में से एक है। लेकिन अब नेटफ्लिक्स सिर्फ वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस तक सीमित नहीं रहेगा। नेटफ्लिक्स अब गूगल को टक्कर देने का मन बना चुका है। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में ऑफिशियली अब गेमिंग के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। फिलहाल नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर खेलने के लिए पांच मोबाइल गेम लॉन्च किए हैं। हालांकि, अभी तक iOS यूजर्स के लिए ये सेवा उपलब्ध नहीं है। इन पांच गेम्स को सब्सक्राइबर्स बिना किसी एक्स्ट्रा फीस दिए ऐप पर खेल सकते हैं। दुनिया को नेटफ्लिक्स के गेमिंग के क्षेत्र में कदम रखने की भनक तब लगी जब नेटफ्लिक्स ने अगस्त में पोलैंड में स्ट्रेंजर थिंग्स शो पर बेस्ड गेम्स की टेस्टिंग शुरू की थी। इसके बाद जब ये टेस्टिंग स्पेन और इटली में भी की गई, तो तस्वीर एकदम साफ हो गई कि नेटफ्लिक्स ग्लोबल स्तर पर नेटफ्लिक्स गेम्स को रोल आउट करने वाला है। नेटफ्लिक्स जैसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर सिर्फ पांच-गेम कैटलॉग देखने में अभी छोटा और अजीब जरूर लग रहा है, मगर अब क्योंकि ये नेटफ्लिक्स का नया कदम है तो यकीनन सफर अभी काफी लम्बा और रोमांचक होने वाला है। पूरी उम्मीद है की वीडियो स्ट्रीमिंग में नेटफ्लिक्स की बादशाहत बहुत जल्द गेम स्ट्रीमिंग में भी होगी। नेटफ्लिक्स पर गेमिंग अभी शुरुआती दिनों में हैं। लेकिन कपंनी इसको बहुत आगे ले जाना चाहती है और भविष्य में गेम्स लाइब्रेरी बनाना चाहती है, जिसमें नए से लेकर प्रोफेशनल गेमर्स, सबके लिए कुछ न कुछ हो। नेटफ्लिक्स गेम्स पर अभी सिर्फ पांच गेम्स उपलब्ध हैं जिसमें स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (BonusXP), स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (BonusXP), शूटिंग हुप्स (फ्रॉस्टी पॉप), कार्ड ब्लास्ट (Amuzo & Rogue Games), और टीटर अप (फ्रॉस्टी पॉप) शामिल हैं। नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स अपने एंड्रॉइड फोन पर Google Play Store से नेटफ्लिक्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। नेटफिल्क्स बैलेंस पर्याप्त होने पर बिना किसी अलग फीस या मेम्बरशिप के इन गेम्स को खेलना शुरू कर सकते हैं। गेम्स एक डेडिकेटेड टैब में उपलब्ध होंगी। साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स ने नाइट स्कूल स्टूडियो का अधिग्रहण किया है, जोकि "ऑक्सनफ्री" गेम की डेवलपर है। नेटफ्लिक्स के नाईट स्कूल स्टूडियो के टेकओवर करने से भविष्य में कई बेहतरीन गेम्स के लॉन्च होने की पूरी-पूरी संभावना है। नेटफ्लिक्स के पहले दो गेम्स- स्ट्रेंजर थिंग्स: 1984 (BonusXP) और स्ट्रेंजर थिंग्स 3: द गेम (BonusXP), नेटफ्लिक्स के सुपर हिट साइंस-फाई शो पर आधारित हैं| इसकी वजह से अटकलें लगाई जा रही हैं कि भविष्य में आने वाली गेम्स भी नेटफ्लिक्स के दूसरे हिट शो के प्लॉट या पात्रों पर आधारित हो स इन गेम्स में अभी कोई विज्ञापन नहीं आती है। अगर नेटफ्लिक्स गेम्स शुरुआती रोलआउट में सफल होती हैं, तो हो सकता है कि नेटफ्लिक्स अपने सब्सक्राबर्स के लिए कुछ और नए सब्सक्रिप्शन टियर लाए। अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि नेटफ्लिक्स अपने सभी सब्सक्राइबर्स को गेम्स का फ्री एक्सेस देता रहे मगर आने वाली प्रीमियम गेम्स के लिए खेलों तक पहुंच प्रदान करना जारी रख सकता है, लेकिन कुछ प्रीमियम वस्तुओं के लिए एक्स्ट्रा फीस लगे। मगर जब तक नेटफ्लिक्स अपने इस नए गेमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई नयी घोषणा नहीं करता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मगर इस तरह से नेटफ्लिक्स अपने गेमिंग प्रोजेक्ट को लेकर जरुरी हाइप बनाने में जरूर सफल हो रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3CJdkjo

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट