Diwali पर फोन से बेस्ट कैमरा शॉट्स के लिए सीखें ये फोटोग्राफी टिप्स, कैप्चर होंगी स्टनिंग फोटोज

Best : फेस्टिव सीजन चल रहा और भी आ गई है। दिवाली के मौके पर लोग अपने घरों को सजाते हैं, क्योंकि यह एक रोशनी का त्योहार है। दिवाली पर रंगोली बनाते है, नए कपड़े पहनते हैं, टेस्टी फूड बनाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं। इस दिन लोग अपनी खुशियां सेलिब्रेट करने के लिए दोस्तों से मिलते हैं और परिवार से मिलते हैं। भारत में यह सबसे बड़ा त्यौहार है और बेस्ट मूमेंट्स को कैप्चर करने के लिए फोटोज क्लिक करते हैं। आज के समय में ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जिनसे आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं और अच्छी फोटो क्लिक कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि अच्छी फोटो के लिए DSLR या मिररलेस कैमरे की जरूरत होती है तो यह सच नहीं है। आज हम आपको Diwali 2021 के मौके पर अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके सुंदर फोटो क्लिक करने की कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। फोटोग्राफी के लिए सबसे पहले तो आपको कम रोशनी और ज्यादा रोशनी में फोटो क्लिक करने वाली बातों की जानकारी होनी चाहिए। अगर रोशनी कम है तो उसे क्लिक भी तरीके से पूरा कीजिए, वहीं अगर ज्यादा रोशनी है तो सही एक्सपोजर के लिए इसे हटाने की कोशिश कीजिए। ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें: कई बार नाइट मोड ऑन होने पर भी लो लाइट फोटो कैप्चर करना काफी मुश्किल लग सकता है। इसलिए ब्लर-फ्री फोटो कैप्चर करने के लिए आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाइट्स और बोकेह इफेक्ट पर ध्यान दें: फोटो में लाइट्स और बोकेह इफेक्ट हमेशा एक दूसरे के पूरक होते हैं। इस कॉम्बिनेशन के जरिए ही हमेशा फोटो को बेहतर बनाया जा सकता है और पूरी फोटो इसी से ठीक होती है। सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर पोर्ट्रेट मोड इनेबल करना है। फिर फैमिली को थोड़ी दूरी पर लाइट के सामने खड़े होने के लिए कहें और शॉट कैप्चर करें। बोकेह मोड सराउंडिंग और बैकग्राउंड को ब्लर करेगा और पूरी फोटो को आकर्षक बनाएगा। फायरवर्क्स कैप्चर करें: फायरवर्क्स को कैप्चर करने के लिए हमेशा मैनुअल या प्रो मोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके जरिए आप शटर स्पीड और एक्सपोजर को कंट्रोल कर सकते हैं। इसलिए तेज शटर स्पीड का चयन कीजिए और फायरवर्क्स कैप्चर करने के लिए ISO को उसके हिसाब से एडजस्ट कीजिए। जूम करने से बचें: अधिकतर एडवांस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल, 64 मेगापिक्सल या 108 मेगापिक्सल जैसे हाई रेजोल्यूशन वाले सेंसर दिए गए होते हैं। फुल रेजोल्यूशन मोड इनेबल कीजिए। अब फोटो को कैप्चर कीजिए और उसके बाद उसे क्रॉप कीजिए। इससे फोटो क्वालिटी बरकरार रहने में मदद मिलती है। सही समय पर कैप्चर करें: अगर आप सही शॉट पाना चाहते हैं तो उसके लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए। इसलिए आपको फ्रेम को ठीक से सेट करना है। अपनी फोटो से गैर जरूरी एलिमेंट्स हटाने की कोशिश करते हुए फोटो क्लिक करनी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nXSo1T

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट