नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी India ने फेस्टिव सीजन के दौरान नया रिकॉर्ड कायम किया है। कंपनी ने स्मार्ट टीवी सेगमेंट में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। तीन दिन के अंदर कंपनी ने 1 लाख से स्मार्ट टीवी बेचे हैं। कंपनी के अनुसार, 4K टीवी की मांग में पहले के मुकाबले 53 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। आपको बता दें कि कंपनी ने वर्ष 2018 से लेकर अब तक 70 लाख से ज्यादा स्मार्ट टीवी बेचे हैं जो कि एक बढ़िया आंकड़ा कहा जा सकता है। अगर ज्यादा मांग वाले स्मार्ट टीवी की बात करें तो इनमें Redmi Smart TV X 50, Mi TV 4A 32 और Mi TV 5X 43 इंच वाला टीवी शामिल है। कंपनी का ऐसा मानना है कि यह उपलब्धि कंपनी ने अपने जबरदस्त प्रोडक्ट्स के हाई-क्वालिटी पिक्चर समेत लेटेस्ट फीचर्स के दम पर हासिल की है। शाओमी इंडिया के ईश्वर निलाकांतन ने कहा है कि स्मार्ट टीवी बिजनेस का आकार 2018 से 2021 तक दोगुना हो गया है और हमें गर्व है कि हमने भारत के हर घर तक अपने स्मार्ट टीवी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आगे कहा है कि हम भारतीय बाजार में अपने स्मार्ट टीवी का विस्तार करेंगे, ताकि यूजर्स को नई तकनीक मिलें और उनका टेलीविजन देखने का अनुभव बेहतर हो सके। कंपनी के अनुसार, 4K प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इनकी डिमांड में 53 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। जहां लोग मूवी थिएटर से ज्यादा प्रेरित रहते थे वहीं, आज के समय में लोग ऐसे ही विकल्प घर के लिए तलाशते हैं। कंपनी का मानना है कि ऐसे ही यूजर्स की वजह से 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी का बाजार सफल रहा है। कंपनी लगातार ही अपने स्मार्ट टीवी सेगमेंट को बढ़ा रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही अपने स्मार्ट टीवी सेगमेंट को बढ़ाते हुए दो टीवी लॉन्च किए हैं जो 32 इंच और 43 इंच के हैं। ये बजट रेंज में भी आते हैं। ये दोनों ही टीवी एंड्रॉइड 11 पर काम करते हैं। इसमें PatchWall 4 UI लेयर्ड ऑन द टॉप का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BoogSg
0 Comments