Snapdragon 888+ वाले तगड़े प्रोसेसर से पैक्ड Vivo X70 Pro की आज पहली सेल, एक से बढ़कर एक हैं खूबियां

नई दिल्ली: ने पिछले हफ्ते भारत मे अपनी नई X70 Series लॉन्च की थी। इसी सीरीज़ के तहत कंपनी ने ब्रांड न्यू सेकेंड जेनरेशन ZEISS लेंस से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो एक्स70 की बात करें तो इस फोन की पहली सेल आज यानी 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कंपनी ने फोन में एक्सटेंडेड रैम 2.0 टेक्नॉलजी दी है जिसके जरिए 4 जीबी तक रैम बढ़ाई जा सकती है। ये भी पढ़ें- फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ 12 व 8 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वीवो एक्स70 प्रो+ आईपी682 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल व पानी की बूंदों से यह फोन खराब नहीं होगा। वीवो एक्स70 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच ओएस 12 पर चलता है। हैंडसेट में 6.56 इंच फुल एचडी+ E5 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4450mAh बैटरी दी गई है। ये भी पढ़ें- वीवो इंडिया के डायरेक्टर-ब्रैड स्ट्रैटजी, निपुण मार्या का कहना है, 'वीवो एक्स 70 प्रो की कैमरा परफॉर्मेंस यूजर्स को हैरान कर देगी। जब वो वीवो एक्स70 प्रो से खींची गई तस्वीरों को देखेंगे तो एक बार को तो उन्हें विश्वास ही नहीं होगा कि ये तस्वीरें किसी स्मार्टफोन से खींची गई हैं।' वीवो और मीडियाटेक की लेटेस्ट पार्टनरशिप के बारे में मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकू जैन कहते हैं कि इससे पहले भी क्वॉलिटी पसंद कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए कई स्मार्टफोन में वीवो और मीडियाटेक की पार्टनरशिप सफल रही है। और वीवो एक्स70 प्रो के साथ हमने इस साझेदारी को एक कदम आगे ले जाकर और मजबूत बनाने का काम किया है। ये भी पढ़ें- in India वीवो एक्स70 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 46,990 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 49,990 रुपये और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,990 रुपये है। फोन को कॉस्मिक ब्लैक और ऑरोरा डॉन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से लिया जा सकेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3oEInZu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट