Samsung ने खास भारतीय यूजर्स के लिए पेश की IntensiveWash™ Dishwasher रेंज, किचन का काम हो जाएगा आसान

नई दिल्ली। भारत के सबसे भरोसेमंद यूजर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने भारत में अपनी IntensiveWash™ Dishwasher रेंज लॉन्च कर दी है। इसे खास तौर से भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह नई रेंज उन लाखों लोगों की बढ़ती चिंता को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो वर्क फ्रॉम होम करने के साथ-साथ घर के काम भी कर रहे हैं। यह यूजर्स की हाइजीन आवश्यकताओं के साथ-साथ उनके घरों में एक एडवांस्ड किचन स्पेस बनाने की जरूरतों को पूरा करता है। सैमसंग के डिशवॉशर की नई रेंज स्टेनलेस स्टील सिल्वर और व्हाइट कलर में पेश की गई है। यह सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप https://ift.tt/3iEUEcQ पर उपलब्ध करा दी गई है। यह 4 मॉडल में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ आकर्षक EMI और कैशबैक ऑफर दिए जा रहे हैं। साथ ही इसकी शुरुआती कीमत 31,500 रुपये है सैमसंग के डिशवॉशर कुकर और कढ़ाई जैसे भारतीय कुकवेयर को बेहतर तरीके से साफ करने में मदद करता है। इसमें 13 प्लेस सेटिंग्स दी गई हैं जो एक वॉश साइकिल में अलग-अलग आकारों के अलग-अलग प्रकार के खानों को अकॉमडेट कर सकती हैं। इसमें ट्रिपल रिंस फीचर दिया गया है। साथ ही 99.99% बैक्टीरिया को खत्म करने में सुनिश्चित है। IntensiveWash™ Dishwasher रेंज की कीमत: IntensiveWash™ Dishwasher with 13 Place Settings DW60M5042FW की कीमत की बात करें तो यह 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, IntensiveWash™ Dishwasher with 13 Place Settings DW60M5043FS की कीमत 39,990 रुपये है। वहीं, IntensiveWash™ Dishwasher with 13 Place Settings DW60M6043FS की बात की जाए तो इसकी कीमत 44,990 रुपये है। IntensiveWash™ Dishwasher रेंज के मुख्य फीचर्स: इसमें IntensiveWash™ प्रोग्राम दिया गया है जो पैन्स, कढ़ाई और कूकर को बेहतर ढंग से साफ करता है। वहीं, ऑटो रिलीज ड्राई, स्टेनलेस टब, A+++ एनर्जी एफिशिएंसी, फिंगरप्रिंट सेस्सिटेंट फिनिश, वाइड एलईडी डिस्प्ले, स्मार्ट लीकेज सेंसर, हाइट एडजस्टमेंट और कम आवाज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iIJkMK

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट