लॉन्च से पहले OnePlus Buds Z2 का रिटेल बॉक्स लीक! कलर से डिजाइन तक जानें कैसे होगा यह वायरलेस ईयरबड्स

नई दिल्ली। को 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाना है। हालांकि, यह चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान OnePlus 9RT को भी लॉन्च किया जाएगा। OnePlus Buds Z2 की बात करें तो इस ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के रिटेल बॉक्स की फोटो इसके लॉन्च से पहले लीक हो गई है। इसे ऑनलाइन देखा गया है। रिटेल बॉक्स के अनुसार, इसमें चार्जिंग केबल होगा। साथ ही इसका चार्जिंग केस सिलेंड्रिक आकार का होगा। इसमें सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए होंगे। इसमें कुछ अतिरिक्त टिप्स भी मौजूद होंगे। OnePlus Buds Z2 के कलर की बात करें तो रिटेल बॉक्स के अनुसार, यह ओबसडियन ब्लैक में आएगा। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसे अन्य कलर्स में भी पेश किया जा सकता है। बता दें कि इन ईयरबड्स को लेकर टिप्सटर Evan Blass उर्फ @evleaks ने ही रिटेल बॉक्स की फोटो जारी की है। रिटेल बॉक्स के अनुसार, OnePlus Buds Z2 को ब्लैक के अलावा रेड और व्हाइट कलर में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस रिटेल बॉक्स में वारंटी कार्ड दिया गया होगा। साथ ही हेल्प गाइड भी होगी। इसके सिलिकॉन टिप्स दो अलग-अलग साइज में मौजूद होंगे। वहं, इसके बॉक्स में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केबल भी दिया जाएगा। OnePlus Buds Z2 के डिजाइन की बात करें तो बेहतर ग्रिप के लिए इन-ईयर डिजाइन दिया गया होगा। रिटेल बॉक्स के अनुसार, चार्जिंग केस 520 एमएएच चार्जिंग केस के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। OnePlus ने भी इससे पहले एक टीजर जारी किया था जिससे यह साफ पता चल रहा था कि OnePlus Buds Z2 व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC), डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP55 रेटिंग, ब्लूटूथ वू5.2 के साथ-साथ डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 38 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा। वहीं, यह 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3amaZyr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट