नई दिल्ली। Motorola कंपनी भारत में लगातार अपने नए स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को लॉन्च करने में लगी हुई है। यह कंपनी यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई दमदार फीचर्स के साथ अपने प्रोडक्ट्स पेश कर रही है। इसी क्रम में एक नई खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि भारतीय मार्केट में को लॉन्च किया जाना है। इसे 12 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की उपलब्धता के बारे में ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर टीज किया गया है। इस फोन के कुछ फीचर्स भी कंफर्म किए गए हैं जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 एमएएच की बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट, 4 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए जानते हैं कि Moto E40 में क्या-क्या खास दिया गया है। Motorola ने घोषणा की है कि Moto E40 12 अक्टूबर को लॉन्च होगा। फोन को Flipkart पर टीज किया गया है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, फोन में पंच-होल डिजाइन, 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस दी जाएगी। साथ ही यह फोन 1.8GHz की क्लॉक स्पीड के साथ Unisoc T700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 4 जीबी की रैम दी जाएगी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जाएगी। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन में गूगल अस्सिटेंट और 5000mAh की बैटरी भी दी जाएगी। बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि यह 76 घंटे तक म्यूजिक स्ट्रीमिंग, 14 घंटे वीडियो प्लेबैक और 10 घंटे वेब ब्राउजिंग तक चलती है। Moto E40 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 4 मेगापिक्सल का है। साथ ही डेप्थ और मैक्रो विजन सेंसर भी मौजूद होगा। फोन फेस अनलॉक के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह इसे IP52 रेटिंगे के साथ पेश किया गया है। इसके चलते इसका डिजाइन वाटर-रेपेलेंट है। यह लेटेस्ट फोन लेटेस्ट स्टॉक एंड्रॉइड 11 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। Moto E40 पिंक क्ले और कार्बन ग्रे कलर में लॉन्च किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3myorVJ
0 Comments