बड़ी स्क्रीन पर देखना है IPL तो यहां देखें बेहद सस्ते 32 इंच Smart TV के विकल्प, एक से बढ़कर एक हैं फीचर्स

नई दिल्ली। IPL सीजन शुरू हो चुका है। हर कोई बड़ी स्क्रीन पर मैच का मजा लेना चाहता है। आप भी शायद ऐसे ही लोगों में से होंगे जो मैच की एक भी डिटेल मिस नहीं करते हैं। Flipkart पर चल रही फेस्टिव सीजन सेल Big Billion Days के दौरान एक नया टीवी खरीदने का यह एकदम सही समय है। अगर आप भी अपने एक नया और सस्ता टीवी तलाश रहे हैं तो यहां आपको कई आकर्षक डील्स मिल जाएंगी। तो चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में। यहां हम आपको 32 इंच के टीवी विकल्प बता रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है। Blaupunkt 32 inch TV- इसकी कीमत 12,999 रुपये है। यह 32 इंच का टीवी है और यह फुल एचडी-रेडी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 500,000 प्लस टीवी शो के साथ प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, Zee5, Sony LIV, Google Play Store जैसे 6000 से अधिक प्लस ऐप्स और गेम्स उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और एयरप्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसके रिमोट में प्राइम, यूट्यूब, सोनी लिव के शॉर्टकट दिए गए हैं। यह 40W स्पीकर आउटपुट को स्पोर्ट करता है। OnePlus TV Y 32 inch- इसकी कीमत 15,999 रुपये है। यह 32 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। यह टीवी 1366×768 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एचडी रेडी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा इसमें बेजल-लेस डिजाइन उपलब्ध कराया गया है। यह टीवी Google के एंड्रॉइड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसके ऊपर कंपनी ने अपनी OxygenPlay स्किन दी है। यह डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करता है। Realme 32 inch TV- इसकी कीमत 13,999 रुपये है। यह 32 इंच का स्मार्ट एलईडी टीवी है जिसका रेजोल्यूशन 1366×768 है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। यह टीवी Google के एंड्रॉइड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें गूगल प्ले स्टोर दिया गया है। आप यहां से ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं। यहां से आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब जैसी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें 24W स्पीकर आउटपुट दिया गया है। Mi TV 4A Pro 32 inch- इसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह 32 इंच के एचडी रेडी पैनल के साथ आता है। यह टीवी 1366×768 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह एचडी रेडी एलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह टीवी Google के एंड्रॉइड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसके ऊपर कंपनी ने अपनी PatchWall स्किन दी है। यह गूगल अस्सिटेंट और क्रोमकास्ट को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार आदि का सपोर्ट भी दिया गया है। Samsung UA32T4340AKXXL- इसकी कीमत 17,499 रुपये है। यह 32 इंच के एचडी रेडी पैनल के साथ आता है। यह टीवी 1366×768 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह कंपनी के Tizen ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार आदि को सपोर्ट करता है। यहां पर आप सैमसंग स्टोर से गेम्स और ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mpiQRe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट