नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी कॉम्पेटीशन में बने रहने के लिए कई ऐसे प्लान्स पेश करती है जो यूजर्स को कम कीमत में बेहतर बेनिफिट्स उपलब्ध कराते हैं। यह कंपनी अपने सस्ते रिचार्जेज के साथ ही Jio, Airtel, Vi को टक्कर दे सकती है। कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान्स लॉन्च कर ही देती है। साथ ही कई प्लान्स में बदलाव भी कर देती है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 100 रुपये से कम में एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें यूजर्स को 75 दिन की लंबी वैधता दी जा रही है। साथ ही अन्य कई बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप BSNL ग्राहक हैं तो आपको इस प्लान की जानकारी जरूर होनी चाहिए। आइए जानते हैं BSNL के प्लान्स के बारे में। BSNL का 94 रुपये का रिचार्ज: इस प्लान की कीमत 94 रुपये है। इसमें यूजर्स को 75 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही इस दौरान 3GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है। यूजर्स को इस डाटा को 75 दिन की वैधता के दौरान कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। लेकिन यह अनलिमिटेड नहीं है। इसमें कॉल करने के लिए 100 मिनिट्स फ्री दिए जा रहे हैं। बता दें कि 100 मिनिट्स आप किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फ्री मिनट्स के खत्म होने पर यूजर्स को 30 पैसे प्रति मिनट का चार्ज देना होगा। इसके अलावा इस प्लान में लोकल व नेशनल रोमिंग का लाभ भी दिया जा रहा है। सिर्फ कॉल, डाटा, वैधता ही नहीं बल्कि इस प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें कि यह सुविधा केवल 60 दिन तक के लिए ही मान्य है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ldCYXa
0 Comments