Amazon Sale: HDFC बैंक ने अपने ऑफर किया रिसेट, एक बार फिर यूजर्स ले पाएंगे 10% डिस्काउंट का लाभ, आज है आखिरी मौका

नई दिल्ली। सेल शुरू हो गई है और लोगों को अधिक खरीदारी के लिए बढ़ावा देने के लिए HDFC Bank ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर डिस्काउंट में बदलाव किया है। साफ शब्दों में कहें तो जिन यूजर्स ने इस सेल के दौरान पहले ही Amazon से खरीदारी कर ली है और HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी ले लिया है वे भी 10 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ एक बार फिर से उठा पाएंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह 7 अक्टूबर यानी आज तक ही वैध होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि यह किस प्रकार काम करेगा। Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान, HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए न्यूनतम 5 हजार रुपये की खरीद 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट नॉन ईएमआई ऑर्डर (1500 रुपये तक) की पेशकश कर रहा है। यह लिमिट 5 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो गई है और इसका लाभ 7 अक्टूबर तक लिया जा सकेगा। जिन यूजर्स ने 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच खरीदारी से 1,500 रुपये का लाभ ले लिया है वे भी 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच दोबारा यह लाभ ले पाएंगे। जिन लोगों ने खरीदारी नहीं की है तो उनके लिए HDFC Bank में 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट अभी भी बाकी है। Amazon से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank कार्ड को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एनेबल करना पड़ेगा। वहीं, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए लिमिट को तय करना होगा। HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड ग्राहक Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान मिलने वाले प्रोडक्ट्स को खरीदने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। आपको बता दें कि Amazon ने 10 प्रतिशत के डिस्काउंट या 1,500 रुपये तक (नॉन-ईएमआई ऑर्डर) पेशकश की है। ईएमआई ऑर्डर पर 1,750 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश की है जो कि HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 5,000 रुपये तक के न्यूनतम ऑर्डर पर 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक लागू थी। लेकिन यह अब 1,250 (नॉन-ईएमआई ऑर्डर) और 1,500 रुपये (ईएमआई ऑर्डर) पर 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक लागू है। ध्यान दें कि HDFC Bank डेबिट कार्ड के जरिए 2,500 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 10 प्रतिशत या अधिकतम 1000 रुपये का डिस्काउंट (नॉन-ईएमआई और ईएमआई ऑर्डर) मिलेगा। आपको बता दें कि प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल 2 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। वहीं, बाकी यूजर्स के लिए यह 3 अक्टूबर से शुरू हो गई थी। आपको बता दें कि Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान HDFC Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बोनस डिस्काउंट भी दे रहा है। ग्राहकों को 1500 रुपये का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट 30 हजार रुपये या उससे अधिक की खरीदारी पर मिल रहा है। इसी तरह 7,500 रुपये का अतिरिक्त फ्लैट डिस्काउंट 1,00,000 और उससे अधिक की खरीदारी पर मिल रहा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lktrO0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट