Amazon Prime Fridays: हर शुक्रवार इन यूजर्स को मिलेंगे स्पेशल ऑफर्स, अतिरिक्त डिस्काउंट समेत कई Deals उपलब्ध

नई दिल्ली। Amazon : ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon ने Prime Fridays की घोषणा कर दी है। इसके तहत हर शुक्रवार को Amazon Prime मेंबर्स Great Indian Festival के दौरान स्पेशल ऑफर्स ले सकेंगे। Amazon की वार्षिक सेल 10 अक्टूबर तक चलेगी। यह सेल आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा है कि Prime Fridays के तहत हर हफ्ते स्पेशल ऑफर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। Amazon के मुताबिक, स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेज, Amazon डिवाइस, फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, होम और किचन अप्लायंसेज, फर्नीचर आदि पर स्पेशल ऑफर्स दिए जाएंगे। इसमें Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन पर अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट देने वाले कूपन उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO Z3 5G पर HDFC बैंक कार्ड के साथ अतिरिक्त 2,500 रुपये की छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा Redmi Note 10S की बात करें तो इस पर एक और बड़ी डील दी जा रही है। इस फोन पर 3,000 रुपये की छूट और 6 महीने की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस उपलब्ध कराई जा रही है। Amazon टेलीविजन पर कूपन, लैपटॉप पर अतिरिक्त छूट और स्मार्टवॉच जैसे स्पेशल ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यह Microsoft Xbox कंसोल पर अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान Amazon पर सबसे बड़ी डील्स Amazon डिवाइसेज पर दी जा रही है जिसमें Echo और Fire TV शामिल हैं। Echo Dot को अब तक की सबसे कम कीमत में और Echo Dot plus Fire TV Stick कॉम्बो पर अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, Amazon ने यह भी कहा कि यूजर्स को प्राइम वीडियो पर नई रिलीज और ट्रेलरों तक पहुंच भी प्राप्त होगी। इसमें स्टैंड-अप कॉमेडी सीरीज One Mic Stand और इमरान हाशमी अभिनीत सुपरनैचुरल-हॉरर फिल्म डायबबुक, कन्नड़ फिल्म शामिल है। रथनन प्रपंच, और डॉक्यूमेंट्री जस्टिन बीबर: अवर वर्ल्ड, टीन हॉरर ड्रामा सीरीज आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर, विशेष सीरीज मैराडोना: ब्लेस्ड ड्रीम और देव पटेल-स्टारर द ग्रीन नाइट समेत अन्य शामिल हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iIaymq

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट