हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno ने अपने दो लेटेस्ट स्मार्टफोन्स और को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो नए फोन्स तीन रियर कैमरे और होल-पंच डिस्प्ले के साथ उतारे गए हैं। अंतर की अगर बात करें तो दोनों ही फोन के रिफ्रेश रेट अलग-अलग हैं, टेक्नो कैमॉन 18 फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और टेक्नो कैमॉन 18पी को 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है। डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम है और 128 जीबी स्टोरेज है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। ये भी पढ़ें- कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी पोर्ट शामिल है बैटरी: 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिस्प्ले: फोन में 6.8 इंच फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है और 128 जीबी स्टोरेज है। कैमरा: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 13 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। ये भी पढ़ें- बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। टेक्नो कैमॉन 18 और टेक्नो कैमॉन 18पी के तीन कलर वेरिएंट दिए गए हैं, Dusk Gray, Ceramic White और Iris Purple। टेक्नो कैमॉन 18 और के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AdWSpl
0 Comments