300Mbps स्पीड और 4000GB तक डाटा, और क्या चाहिए! अब हर किसी को मिलेंगे BSNL ने ये धाकड़ ब्रॉडबैंड प्लान्स

नई दिल्ली। सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बीते वर्ष अक्टूबर में कई ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। हालांकि, ये प्लान सिर्फ प्रमोशनल बेसिस पर ही उपलब्ध थे। अब इन प्लान को नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी ने रेगुलर कर दिया है। यह प्लान फाइबर बेसिक, फाइबर वैल्यू, फाइबर प्रीमियम और फाइबर अल्ट्रा सभी टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध हैं। आइए इन सभी प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं। यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लान के जितना अमाउंट सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए देना होगा। यूजर्स के पास वार्षिक, 2 साल और 3 साल समेत तीन पेमेंट ऑप्शन होंगे। अगर यूजर्स 12 माह के लिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 13 माह के लिए सर्विस मिलेगी। अगर वे 24 माह के लिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 27 माह के लिए सर्विस मिलेगी। वहीं, अगर वे 36 माह के लिए पेमेंट करते हैं तो उन्हें 40 माह के लिए सर्विस मिलेगी। BSNL Bharat Fibre का 449 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL Bharat Fibre के 449 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान को फाइबर बेसिक प्लान भी कहा जाता है। इस प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से 3.3TB या 3300GB FUP लिमिट तक डाटा मिलता है। जब एक बार FUP लिमिट पूरी हो जाती है तो इंटरनेट की स्पीड 2Mbps तक कम हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फीचर भी मिलता है। यूजर्स 6 महीने बाद डायरेक्ट 599 रुपये वाले प्लान में माइग्रेट हो सकते हैं। BSNL का 599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के599 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 60 Mbps की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। जब लिमिट पूरी हो जाती है तो उसके बाद इंटरनेट 2 Mbps की स्पीड से चलता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। BSNL Bharat Fibre का 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL Bharat Fibre के 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 100 Mbps की स्पीड से 3300GB या 3.3 TB तक डाटा मिलता है। जब FUP लिमिट पूरी हो जाती है तो उसके बाद इंटरनेट 2 Mbps की स्पीड से चलने लगेगा। वॉयस कॉलिंग के मामले में यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देता है। BSNL का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के 999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 200 Mbps की स्पीड से 3300GB लिमिट तक डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात की जाए प्लान में Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। BSNL का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps की स्पीड से 4000GB लिमिट तक डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के मामले में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जाती है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस ब्रॉडबैंड प्लान में Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30lLLhN

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट