अब हर पार्टी में आ जाएगी जान! मात्र 2,999 रुपये में UBON ने लॉन्च किए Sound Aura वायरलेस बासट्यूब स्पीकर

नई दिल्ली। गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स ब्रांड UBON ने भारत में माइक्रोफोन के साथ अपना नया SP-8005 साउंड ऑरा वायरलेस बासट्यूब स्पीकर लाॅन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक दमदार विकल्प बनाते हैं। यह नया लाॅन्च साउंड ऑरा वायरलेस स्पीकर यूएसबी चार्जिंग, बिल्ट-इन माइक्रोफोन जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें यूएसबी पोर्ट, माइक्रो टीएफ/एसडी कार्ड आदि शामिल हैं। इसे आईफोन, एंड्राॅइड डिवाइसेज और लैपटाॅप के साथ पेयर किया जा सकता है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। यह प्रोडक्ट 1200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 8 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। इसमें हाई पावर का स्पीकर सिस्टम भी मौजूद है। इस नए स्पीकर में ब्लूटूथ फीचर दिया गया है। साथ ही यह 3 मीटर केबल के साथ 3.5 एमएम कराउके माइक के साथ आता है। देखा जाए तो यह एक सस्ता विकल्प साबित हो सकता है। UBON के प्रबंध निदेषक मंदीप अरोड़ा ने कहा है, ‘कंज्यूमर इलेक्ट्राॅनिक्स इंडस्ट्री में UBON ने हमेशा ही अपने ग्राहकों को उचित कीमत पर लेटेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध कराए हैं। UBON SP-8005 साउंड ऑरा वायरलेस पार्टी स्पीकर का मकसद यूजर्स को बेहतर से बेहतर सर्विस उपलब्ध कराना हैै। यह नया प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट साबित होगा। साथ ही हर पार्टी को यादगार भी बनाएगा’ कंपनी ने इस प्रोडक्ट पर 6 महीने की वारंटी की पेशकश की है। SP-8005 साउंड ऑरा वायरलेस बासट्यूब स्पीकर सभी प्रमुख ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म्स और पूरे भारत में ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। लगभग इसी कीमत में भारत में JBL Go 2 Wireless Bluetooth Speaker, Zebronics BT444, boAt Stone SpinX 2.0, Mi Portable Bluetooth Speaker जैसे विकल्प भी मौजूद हैं जो को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ogTpnD

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट