नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध कराती है जिससे उनका चैटिंग एक्सपीरियंस बढ़ सके। इसी क्रम में WhatsApp ने अपने बीटा यूजर्स के लिए मल्टी-डिवाइस फंक्शनलिटी पेश की है। इसके तहत एक साथ एक ही WhatsApp अकाउंट को चार डिवाइस में चलाया जा सकेगा। मल्टी-डिवाइस बीटा एक ऑप्ट-इन प्रोग्राम है जो आपको वेब, डेस्कटॉप और पोर्टल के लिए WhatsApp के नए वर्जन को आजमाने के लिए अर्ली एक्सेस उपलब्ध कराता है। यह सर्विस WhatsApp बीटा यूजर्स को अपने अकाउंट में चार डिवाइस तक लिंक करने की अनुमति देता है। इसमें ब्राउजर और अन्य डिवाइस शामिल हैं लेकिन किसी दूसरे फोन में अकाउंट को नहीं चलाया जा सकेगा। यह सर्विस यूजर्स को लिंक्ड डिवाइसेज पर WhatsApp चलाने की अनुमति देता है। फिर भले ही प्राइमरी फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन हो या न हो। हालांकि, अगर प्राइमरी डिवाइस को 14 दिनों से ज्यादा समय से कनेक्ट नहीं किया गया है, तो लिंक किए गए डिवाइस ऑटोमैटिकी लॉग आउट हो जाएंगे। मल्टी-डिवाइस बीटा WhatsApp और WhatsApp बिजनेस ऐप बीटा यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp बीटा के लेटेस्ट वर्जन और सीमित देशों में WhatsApp और WhatsApp बिजनेस ऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। WhatsApp ने एक पोस्ट में यह भी कहा है कि मल्टी-डिवाइस बीटा वर्जन दुनियाभर में जारी किया जाएगा। देखा जाए तो यह यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। आप लिंक्ड डिवाइस पर क्या नहीं कर पाएंगे? WhatsApp फंकशन्स की लिस्ट जो आप लिंक्ड डिवाइसेज पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं वे भी काफी ज्यादा हैं। इनमें किसी यूजर की लाइव लोकेशन देखना, चैट को पिन करना, ज्वाइनिंग, व्यूइंग और WhatsApp Web और डेस्कटॉप पर ग्रुप इवाइट सेटिंग्स को रीसेट करना शामिल है। यूजर्स किसी लिंक किए गए डिवाइस से डायरेक्ट WhatsApp के पुराने वर्जन का इस्तेमाल करने वाले किसी यूजर को कॉल नहीं कर पाएंगे। पोर्टल या WhatsApp, डेस्कटॉप से लिंक किए गए डिवाइस पर कॉल करना, जो मल्टी-डिवाइस बीटा में एनरोल्ड नहीं है, भी सपोर्ट नहीं करेगा। इस बीच, पोर्टल पर अन्य WhatsApp अकाउंट तब तक काम नहीं करेंगे जब तक कि ये अकाउंट मल्टी-डिवाइस बीटा में भी शामिल नहीं हो जाते। WhatsApp Business यूजर्स WhatsApp वेब या डेस्कटॉप से अपने बिजनेस का नाम या लेबल एडिट नहीं कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XNLNhv
0 Comments