Vodafone-Idea इन ग्राहकों को मुफ्त दे रही स्मार्टफोन-लैपटॉप-आईपैड-स्पोर्ट्स बाइक जीतने का सुनहरा मौका, जानें कैसे

नई दिल्ली। T20 टूर्नामेंट शुरू हो चुके हैं और क्रिकेट का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है। इस दीवानगी को देखते हुए टेलिकॉम कंपनी Vodafone-Idea ने T20 लवर्स के लिए Play Along का दूसरा वर्जन या यूं कहें कि दूसरा एडिशन पेश कर दिया है। यह 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान Vi यूजर्स कई बढ़िया रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे। तो चलिए जानते हैं Vi Play Along के बारे में। जानें क्या है Vi Play Along: कंपनी ने खासतौर से Vi ऐप पर T20 देखो भी, खेलो भी और जीतो भी इवेंट की घोषणा की है। इस दौरान यूजर्स गेम खेल भी सकते हैं और उन्हें जीतकर रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं। यह गेम्स अपने दोस्तों के साथ खेले जा सकते हैं। यह इवेंट 26 दिन त चलेगा। वहीं, 30 लाइव मैच होंगे जिन्हें अगर आप जीतते हैं आपको आकर्षक रिवॉर्ड्स जीत पाएंगे। हर मैच को जीतने पर रिवॉर्ड दिया जाएगा। साथ ही डेली प्राइजेज जीतने का भी प्रावधान है। T20 टूर्नामेंट के दूसरे एडिशन के लिए, Vi ने डिज्नी+हॉटस्टार के साथ पार्टनरशिप की है। इससे Vi यूजर्स अपने मुताबिक क्रिकेट मैच अपने फोन से लाइव देख पाएंगे। Play Along की बात करें तो यह टूर्नामेंट प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के यूजर्स खेल पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह वन-टाइम रजिस्ट्रेशन होगा। यह Vi ऐप के होमपेज से किया जा सकेगा। जिस दिन जो मैच होगा उसके आधार पर डेली चैलेंजेस होंगे। अगर आप इस टूर्नामेंट का हिस्सा होते हैं तो आपको गेम के रिजल्टस की भविष्यवाणी करनी होगी। इसमें होगा कि कौन कितने रन बनाएगा, कौन मैच जीतेगा आदि। इस खेल को जीतने के लिए आपको क्रिकेट की पूरी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप जीत पाएंगे। मैच खत्म होने के बाद मैच के रजिल्ट्स दिए जाएंगे। इन्हें लीडर बोर्ड पर उपलब्ध कराया जाएगा। जो भी यूजर मैच जीतते हैं उनके नामों की घोषणा प्रतिदिन की जाएगी। इस पूरे टूर्नामेंट में यूजर कई बार जीत सकते हैं। मिलेंगे ये इनाम: बता दें कि आप यहां अपनी लीग बना सकते हैं, कॉम्पैटीशन कर सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों को मैच खेलने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। बता दें कि जो डेली प्राइजेज दिए जाएंगे उनमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, आईपैड, स्पोर्ट्स बाइक और दुबई में फ्री छुट्टियां शामिल होंगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3u8CMLW

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट