नई दिल्ली। आज के समय में घरों में भी साफ और स्वच्छ हवा के लिए काफी ज्यादा जरूरी हो गया है। अगर आप कोई नया एयर प्यूरीफायर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मार्केट में आपको दर्जनों इनडोर एयर प्यूरीफायर मिल जाएंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे अपने लिए एक सही एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं। एयर प्यूरीफायर खरीदने के लिए क्विक टिप्स: सबसे पहले तो आपको यह पता लगाना चाहिए कि आप अपने एयर प्यूरीफायर को रखना कहां चाहते हैं, जिससे आप अपने स्पेस के लिए सही आकार का प्यूरीफायर चुन सकें। अगर आपका कमरा छोटा है तो आप छोटी डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन आपको इसे बड़े लिविंग रूम में लगाना है तो वहां पर आपको बड़े हैवी ड्यूटी एयर प्यूरीफायर की जरूरत होगी। कुछ एयर प्यूरिफायर्स हल्के होते हैं और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसान होते हैं। वहीं, स्मॉल एयर प्यूरिफायर्स को किसी डेस्क या अलग जगह रख कर एक कमरे से दूसरे कमरे में ले जाया जा सकता है। एक ऐसा एयर प्यूरिफायर तलाश करें जो कि आपके घर या हेल्थ की जरूरतों के लिए प्रदूषकों को साफ करने में मदद करें। यह पालतू जानवरों की रूसी या सिगरेट के धुएं को हटा सकता है। एयर प्यूरिफायर अलग-अलग प्रकार के होते हैं जैसे कुछ विभिन्न प्रकार के प्रदूषक तत्वों को बाहर फिल्टर करते हैं। जैसे आपको सिगरेट के धुएं को हटाना है तो आपको अलग डिवाइस चाहिए। एयर प्यूरीफायर को अलग-अलग प्रदूषक तत्वों को फिल्टर करने के लिए रेटिड किया जाता है। CADR रेटिंग की तुलना करें जिससे यह साफ होता है कि एक एयर प्यूरिफायर कितना ठीक प्रकार से विशिष्ट प्रदूषकों को फिल्टर करता है। CADR रेटिंग के हिसाब से पता चला है कि वह कितनी तेजी से या कितने समय में कितनी हवा को फिल्टर कर पाएगा। ऐसा फिल्टर चुनें जिसमें HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया हो। इनडोर एयर प्यूरीफायर के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड होना चाहिए। प्रोडक्ट के स्पेसिफिकेशन में नॉयज लेवल को देखें। आप जिस जगह अपने एयर प्यूरिफायर को रखना चाहते हैं तो उसके हिसाब से आपको शांत एयर प्यूरिफायर चाहिए होगा। अधिकतर एयर प्यूरीफायर में इंटरनल पैन दिए गए होते हैं जो कि फिल्टर की एक सीरीज के जरिए हवा खींचते हैं। इनमें से कुछ फैन साइलेंट तरीके से काम करते हैं और खासतौर पर कम सेटिंग्स में काम करते हैं। जैसे ही आप उन्हें ऑन करते हैं तो वह आवाज करना शुरू कर देते हैं। अगर आप एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल बेडरूम या बच्चे के कमरे में कर रहे हैं तो आपको हाई स्पीड पर भी स्लो चलने वाली डिवाइस का चयन करना होगा। एयर प्यूरीफायर के मेंटेनेंस को चेक करें। पावर खपत को चेक करें और उसके बाद अपने लिए एक किफायती प्रोडक्ट खरीदें। एयर प्यूरिफायर में फिल्टर बदलने की जरूरत होती है तो ऐसे में आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। फिल्टर-रिप्लेसमेंट कॉस्ट हर मशीन की अलग होती हैं। वहीं, कुछ में बहुत महंगे फिल्टर होते हैं जो कि वर्षों तक चलते हैं। जबकि अन्य सस्ते फिल्टर को बार-बार बदलना पड़ता है। इसके अलावा कुछ प्री फिल्टर धोए जा सकते हैं। HEPA फिल्टर खुद डिस्पोजेबल होते हैं। अगर आपके लिए बजट मायने रखता है तो ऐप इंटीग्रेशन जैसे बोनस फीचर्स को छोड़ दें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AKmtYh
0 Comments