iQOO Z5 के इन फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जल्द भारत में देगा दस्तक, फटाफट देखें स्पेक्स

नई दिल्ली। भारत में लॉन्च होने वाला है. इसके लॉन्चिंग की तारीख भी सामने आ गई है। 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे iQOO Z5 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कुछ फीचर्स के बारे में तो जानकारी भी सामने आ गई है। इसके लॉन्च से पहले भारत में iQOO Z5 चिपसेट की भी पुष्टि कर दी गई है। चलिए जानते हैं iQOO Z5 के फीचर्स की डिटेल्स। iQOO Z5 चिपसेट: अमेजन इंडिया लिस्टिंग के मुताबिक, iQOO Z5 में स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट होगा। इसके अलावा SoC को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। मिलेंगे तीन कलर ऑप्शन्स: चीन में अपने डेब्यू के तीन दिन बाद iQOO Z5 5G को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। चीन में इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा कर दिया है। इस फोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे- व्हाइट, ब्लैक और ब्लू। इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश भी मिलेगा। इसमें सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का कैमरा होने की भी संभावना है। iQOO Z5 में 120Hz पैनल होगा। इसके अलावा ये डिवाइस DCI-P3 कलर गैमुट और HDR10 सपोर्ट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगा। कंपनी ने कहा है कि इसका डिस्प्ले टीयूवी रीनलैंड सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही इसकी स्क्रीन ब्लू लाइट की परेशानी को भी कम कर देगा। यूजर्स की आंखों को इनसे प्रोटेक्शन प्राप्त होगी। iQOO Z5 की संभावित स्पेशिफिकेशन्स: iQOO ने इसकी पुष्टि की है कि iQOO Z5 ड्यूल स्टीरियो स्पीकर से लैस होगा। इसके अलावा, यह Hi-Res ऑडियो और Hi-Res ऑडियो वायरलेस को भी सपोर्ट करेगा, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को और भी बहेतर करने का काम करेगा। इसके अलावा, इसमें LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। पिछली कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि iQOO Z5 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। माना जा रहा है कि ये साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा से लैस हो सकता है। iQOO Z5 में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, हैंडसेट 8GB रैम और 128GB या 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा फोन: बता दें कि iQOO Z5 को पहले भी Geekbench पर देखा जा चुका है। इसकी लिस्टिंग से पता चला कि फोन एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 3642 और मल्टी-कोर टेस्ट में 11532 पॉइंट मिले हैं। डिवाइस में आपको 8GB RAM मिलेगी। हालांकि, लॉन्च होने पर अधिक रैम वेरिएंट होने की संभावना जताई जा रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zq3PDv

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट