नई दिल्ली। Thomson टीवी ने अपने बेस्ट सेलिंग 32 इंच के टीवी मॉडल 32PATH0011 की कीमतों में बड़ी कटौती की है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स त्योहारों के समय खरीदे जाते हैं। ऐसे में स्मार्ट टीवी खरीदने वालो का ध्यान रखते हुए Thomson टीवी ने पिछले दो वर्षों में सबसे बड़ी छूट दी है। Thomson को अपने कस्टमर्स को अफोर्डेबल प्राइस पर बेस्ट टेक्नोलॉजी देने के लिए माना जाता है। ग्राहकों की ब्रांड के प्रति लॉयल्टी Thomson की USP है और इस फेस्टिवल सीजन में भी ब्रांड अपने ग्राहकों को किफायती कीमतों पर बेस्ट स्मार्ट टीवी देने के वायदे के साथ ऑनलाइन मैदान में उतर रहा है। Thomson ने अपनी कीमतों में भारी डिस्काउंट देकर ऑनलाइन सेगमेंट में मौजूदा स्मार्ट टीवी ब्रांडों को कड़ी टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। भारत में Thomson टीवी के एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसेंसधारी कंपनी एसपीपीएल के सीईओ, अवनीत सिंह मारवाह, ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई कीमतों के बारे में कहा,“दो वर्षों में, हमारा लक्ष्य भारतीय टीवी बाजार में 15% हिस्सेदारी पर कब्जा करना और काउंटर स्मार्टफोन के बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा करना है। साथ ही उन ब्रांड्स का बेहतर तरीके से मुकाबला करना है जो स्मार्टफोन ब्रांड्स होने के साथ-साथ भारत में टेलिविजन लॉन्च कर रही हैं।" Flipkart पर शुरू हो रही बिग बिलियन डेज सेल में Thomson अपने स्मार्ट टीवी की एक नई सीरीज लॉन्च करने वाला है। कंपनी का मुख्य लक्ष्य स्मार्ट टीवी के मार्किट शेयर में बड़ा हिस्सा हासिल करने का है। जून 2021 की दूसरी तिमाही में भारत के स्मार्ट टीवी बाजार ने 65 प्रतिशत की वृद्धि की है। महामारी के बाद के आर्थिक सुधार, एक्टिव रिटेल सप्लायर्स से स्मार्ट टीवी बाजार में विकास को गति मिली है। नए निवेश, नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स और नए R&D सेंटर्स से Thomson आने वाले महीनों में ऑनलाइन बिकने वाला नंबर 1 स्मार्ट टीवी ब्रांड बनने के लिए पूरी तरह तैयार है। Flipkart की Big Billion Days SALE में Thomson टीवी पिछले 2 साल की सबसे किफायती कीमतों पर मिलेगा। Big Billion Days SALE में Thomson का बेस्ट सेलिंग 32 इंच के टीवी मॉडल 32PATH0011 सिर्फ 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WxHF4O
0 Comments