नई दिल्ली। Motorola आज भारत में Edge 20 Pro लॉन्च करने वाला है। यह फोन कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जाना है जिसमें Snapdragon 870 प्रोसेसर, 144Hz डिस्प्ले और 108 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। इसे आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart Big Billion Days सेल में आयोजित की जानी है। देखा जाए तो Motorola ने काफी समय से अपना कोई फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च नहीं किया है ऐसे में यह फोन कंपनी के लिए एक चैलेंज साबित हो सकता है कि यूजर्स द्वारा इसे कितना पंसद किया जाएगा। चलिए जानते हैं की कीमत और उपलब्धता Motorola Edge 20 Pro: संभावित कीमत Motorola Edge 20 Pro की यूरोपियन मार्केट में कीमत EUR 699.99 यानी करीब 60,000 रुपये है। भारत में अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 50,000 रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। Motorola Edge 20 Pro: स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने Flipkart पर Motorola Edge 20 Pro के प्रोडक्ट पेज पर इस फोन की सभी डिटेल्स उपलब्ध करा दी हैं। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12 जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। Motorola Edge 20 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 8 मेगापिक्सल का 50X ऑप्टिकल जूम है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zWuCr9
0 Comments