Realme Pad से 9 सितंबर को उठेगा पर्दा, इसमें हो सकती है 7100mAh बैटरी और स्लिम बॉडी

नई दिल्ली Realme ने कुछ महीनों पहले अपने दो नए प्रॉडक्ट्स- Realme Book और Realme Pad को लेकर जानकारी दी थी। चीनी कंपनी ने लैपटॉप और टैबलेट सेगमंट मे एंट्री की पुष्टि कर दी थी। कंपनी ने कुछ मार्केट्स में Realme Book (रियलमी बुक स्लिम) पहले ही लॉन्च कर दिया है। लेकिन अभी तक रियलमी टैबलेट से पर्दा नहीं उठा है। अब रियलमी ने पहले टैबलेट की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि रियलमी का पहला टैबलेट ऑफिशल तौर पर 9 सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे होगी। के लिए कंपनी Ultra Slim, Real Fun टैगलाइन का इस्तेमाल कर रही है। इससे संकेत मिलते हैं कि रियलमी बुक लैपटॉप की तरह ही टैबलेट भी स्लिम बिल्ड के साथ आएगा। फ्लिपकार्ट पर रियलमी टैब के लैंडिंग पेज से पुष्टि होती है कि डिवाइस 6.9 मिलीमीटर मोटाई के साथ आएगा जो ऐपल आईपैड से भी कम है। गौर करने वाली बात है कि ऐपल आईपैड करीब 7.5 मिलीमीटर मोटाई के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने टैबलेट की मोटाई के अलावा किसी और फीचर व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। टैबलेट की कीमत, उपलब्धता और सेल डेट के बारे में ज्यादा जानकारी ऑफिशल लॉन्च इवेंट में मिलने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, रियलमी पैड में 10.4 इंच एमोलेड फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन होगी। डिवाइस की गीकबेंच लिस्टिंग से खुलासा होता है कि टैबलेट में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट हो सकता है। रियलमी पैड में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। टैबलेट को कई रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। वहीं रियर पैनल पर ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। रियलमी पैड में क्वाड-स्पीकर्स और स्टायलस के लिए सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में वाई-फाई के साथ 4G LTE सपॉर्ट मिलने की उम्मीद है। डिवाइस में 7100mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी मिलने की उम्मीद है। रियलमी पैड के साथ ही कंपनी 9 सितंबर को होने वाले इवेंट में भारत में Realme 8i और 8s स्मार्टफोन्स भी लॉन्च करेगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WOf7Uc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट