बम की तरह फटा था स्मार्टफोन अब चार्जर हुआ ब्लास्ट, आप न करें फोन या चार्जर के साथ ये गलतियां

नई दिल्ली। 5G को लेकर आपने कई खबरें सुनी होंगी। अब एक और लेटेस्ट मामला सामने आया है जिसमें इस फोन के ब्लास्ट होने की जानकारी दी गई है। दरअसल, केरल के एक यूजर ने ट्विटर का सहारा लेते हुए अपने ब्लास्ट हुए चार्जर की फोटोज पोस्ट की है। उन्हें ट्वीट में बताया है कि उनके OnePlus Nord 2 5G का चार्जर अचानक से ब्लास्ट हो गया। यूजर के मुताबिक, चार्जर पावर सॉकेट में लगा था। उन्हें तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन उनका चार्जर पूरी तरह से बेकार हो गया है। हालांकि, वे इस घटना से काफी शॉक में है। फोन को लेकर उन्होंने बताया कि उनका OnePlus Nord 2 5G सही काम कर रहा है। उसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं आ रही है। क्या है कंपनी का कहना: कंपनी का कहना है कि OnePlus Nord 2 5G के चार्जर में जो ब्लास्ट हुआ है उसका कारण बाहरी फोर्स लगना या फिर वोल्टेज फ्लकचुएशन है। इसमें कोई मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कंपनी ने फोन के साथ जो मैनुअल दिया है उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करें। वहीं, यह भी कहा कि वनप्लस चार्जर्स में बिल्ट-इन कैपैसिटर लगे हुए हैं जो एनर्जी को कंट्रोल और स्टोर करते हैं। जब चार्जर में ब्लास्ट हुआ तब भी वो कैपेसिटर अपनी जगह पर ही थे। यही वजह है कि यह ब्लास्ट बाहरी कारणों से हुआ है। फोन या चार्जर को ब्लास्ट होने से बचाने के लिए करें ये काम: अगर आप अपने फोन को हमेशा आग से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको उसका खास ध्यान रखना चाहिए। जी हां, आपने कई बार फोन में आग लगने की घटनाओं के बारे में सुना होगा तो ऐसे में आपको उसको सेफ रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। यहां हम आपको उन खास बातों के बारे में बता रहे हैं जो कि आपके फोन हमेशा सुरक्षित रखने में मदद करेगी। ओरिजिनल चार्जर करें इस्तेमाल: आपको हमेशा अपने स्मार्टफोन के साथ आए हुए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपका चार्जर खो जाता है या खराब हो जाता है तो ऐसे में नया चार्जर ब्रांडेड ही लाएं। नकली और लोकल चार्जर से आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है। सिर्फ कंपनी की बैटरी इस्तेमाल करें: चार्जर जैसे ही आपको हमेशा ओरिजिनल बैटरी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसे में अगर आपको बैटरी खराब होने पर उसे बदलने की जरूरत होती है तो भी उसी कंपनी की बैटरी ही खरीदनी चाहिए। ज्यादा देर चार्ज न करें: कुछ लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर भूल जाते हैं तो ऐसे में फोन को लंबे समय तक चार्ज नहीं करना चाहिए। इससे ओवरहीटिंग हो सकती है। आपको फोन को चार्जिंग पर लगाने पर यह ध्यान देना चाहिए कि वह पूरा चार्ज हो गया है या नहीं। पूरा चार्ज होने पर तुरंत चार्जिंग से हटा देना चाहिए। सीधे धूप में न रखें: आपको अपने स्मार्टफोन को सीधे धूप या किसी गर्म जगहों पर नहीं रखना चाहिए। जैसे कि कार डैशबोर्ड पर ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए। इससे हीटिंग बढ़ने की संभावना हो सकती है। टेंप्रेचर हमेशा 0 से 45 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच ही सही रहता है। सिर्फ ऑथोराइज्ड सेंटर पर ही फोन रिपेयर करवाएं: फोन को खराब होने पर हमेशा किसी ऑथराइज्ड सेंटर पर ही रिपेयर करवाना चाहिए। इसका पालन करना अनिवार्य है। ऐसे में यह ध्यान देना जरूरी है कि इसकी सर्किट और ओरिजिनल पार्ट्स पर असर न हो। फोन को असमान सतहों पर चार्ज नहीं करें: बहुत से लोग अपने फोन को कहीं भी चार्ज करने के लिए रख देते हैं, जिसमें तकिए के नीचे रखना आदि शामिल है। ऐसे कभी नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे स्मार्टफोन गर्म हो सकता है और आग लग सकती है। पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन कॉर्ड में चार्ज न करें: सेफ्टी के लिए फोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन कॉर्ड पर चार्ज नहीं करना चाहिए। अगर कार्ड के किसी सॉकेट में किसी डिवाइस पर असर होता है तो उससे फोन को भी नुकसान पहुंच सकता है। फोन पर प्रेशर न डालें: फोन को सुरक्षित रखने के लिए उस पर प्रेशर नहीं डालना चाहिए। ऐसे में ये ध्यान दें कि उस पर दबाव न डालें और किसी बैग में नीचे दबाकर न रखें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ASMUei

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट