नई दिल्ली। ने हाल ही में अपनी नई को पेश किया है। यह एक बिल्कुल ही नहीं सीरीज है जिसमें 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 mini को शामिल किया गया है, हैंडसेट्स प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। उपलब्धता की बात करें तो नए मॉडल्स 24 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। जहां सभी नए iPhone कुछ नई सर्विसेज के साथ आते हैं, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो पहले से ही 120Hz रिफ्रेश रेट और अडैप्टिव डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ये फीचर्स पहले से ही एंड्रॉइड स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं। ऐसे में इसमें कोई संदेह नहीं है कि Apple के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के रूप में Samsung और मार्केट में मौजूद हैं। हाल ही में वनप्लस ने एक ट्वीट कर ऐपल पर तंज कसा है। ये भी पढ़ें- Apple पर तंज कसते हुए OnePlus के US अकाउंट से ट्वीट किया गया है, “हमारे पास पिछले कई वर्षों से -------------- है। इसमें उस फीचर के बारे में लिखें जो आपके पास काफी समय से है और अपने iOS इस्तेमाल कर रहे दोस्तों को भेजें।” देखें ट्वीट- यह ट्वीट 120HZ रिफ्रेश रेट की ओर इशारा करता है जिसे वनप्लस ने वर्ष 2020 में लॉन्च किए गए OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन में पेश किया था। वर्ष 2021 में OnePlus 9 Series पेश की गई थी, इस सीरीज के अंतर्गत OnePlus 9 Pro को उतारा गया था जिसमें 120Hz डिस्प्ले फीचर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया था। ये भी पढ़ें- बता दें कि कंपनी ने इस साल मार्च में अपनी OnePlus 9 सीरीज को लॉन्च किया था। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अब जल्द ही OnePlus 9R का 'T' वर्जन यानी की OnePlus 9RT लॉन्च कर सकती है, जो वनप्लस 9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन हो सकता है। नए iPhones की बात करें तो प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दी गई है। वहीं, अगले शुक्रवार, 24 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे। कीमत की बात करें तो iPhone 13 को तीन मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 79,900 रुपये, 256GB की कीमत 89,900 और 512GB की कीमत 1,09,900 रुपये है। iPhone 13 Pro के 128GB स्टोरेज की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB की कीमत 1,29,900, 512GB की कीमत 1,39,900 रुपये और 1TB की कीमत 1,69,900 रुपये है। iPhone 13 Pro Max की बात करें तो इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB की कीमत 1,39,900, 512GB की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB की कीमत 1,79,900 रुपये है। अब बात करते हैं iPhone 13 mini की तो इसके 128GB स्टोरेज की कीमत 69,900 रुपये, 256GB की कीमत 79,900 और 512GB की कीमत 99,900 रुपये है। ये भी पढ़ें- यह पहली बार है जब अमेरिका, यूके और 30 अन्य देशों समेत नई सीरीज भारत में भी पहली बार में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। बता दें कि जिस दिन Apple iPhone X को भारत में लॉन्च किया गया था उसी दिन उसे अमेरिका में भी लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस फोन भारत में उसी समय प्री-ऑर्डर पर नहीं उपलब्ध कराया गया था। जबकि अमेरिका में उपलब्ध करा दिया गया था।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lwVYyM
0 Comments