iPhone 13, Nokia G10, Realme C25Y, Infinix Hot 11 समेत धांसू फोन्स ने की बाजार में एंट्री, जानें दाम

नई दिल्ली इस हफ्ते भारत में स्मार्टफोन कंपनियों ने भारत में कई फोन्स लॉन्च किए। Apple iPhone 13, Nokia G10, Realme C25Y, Nokia C01 Plus और Infinix Hot 11 व Infinix Hot 11S ने बााजर में एंट्री की। को छोड़ दें तो दूसरे सभी फोन्स बजट कैटिगिरी में आते हैं। आइये आपको बताते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाले के बारे में... Apple iPhone 13 series सीरीज से पर्दा उठा दिया गया है। नई आईफोन 13 सीरीज के प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। ऐपल आईफोन 13 सीरीज में iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। ये सभी आईफोन 13 मॉडल्स 128 जीबी स्टोरेज के बेस वेरियंट में आते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 69,900 रुपये, 79,900 रुपये, 1,19,900 रुपये और 1,29,900 रुपये है। आईफोन 13 सीरीज के अलावा कंपनी ने नया आईपैड मिनी, 9th जेनरेशन आईपैड और ऐपल वॉच सीरीज 7 भी लॉन्च किए। सभी आईफोन 13 सीरीज स्मार्टफोन्स ऐपल के A15 बायोनिक चिपसेट पर चलते हैं। Nokia G10 नोकिया G10 स्मार्टफोन को 12,419 रुपये में लॉन्च किया गया है। एचएमडी ग्लोबल का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलता है। नोकिया जी10 में एचडी+ डिस्प्ले और 5050mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी फोन मं दो साल तक गारंटीड सॉफ्टवेयर और 2 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा कर ही है। स्मार्टफोन नाइट और डस्क कलर ऑप्शन में आता है। हैंडसेट को Nokia.com से खरीदा जा सकता है। Realme C25Y रियलमी सी25Y को इसी हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का यह फोन 11,999 रुपये में मिलता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन ऐंड्रॉयड 11 और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। Nokia C01 Plus एचएमडी ग्लोबल ने भारत में इसी हफ्ते नोकिया सी01 प्लस लॉन्च किया। नोकिया सी01 प्लस को 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्मार्टफोन से फीचर फोन पर अपग्रेड करना चाहते हैं। नोकिया सी01 प्लस ऐंड्रॉयड गो एडिशन पर चलता है और इसमें एचडी+ डिस्प्ले है। इस फोन में 3000mAh रिमूवेबल बैटरी है। Infinix Hot 11, Hot 11S इनफिनिक्स ने इस हफ्ते भारत में अपनी हॉट 11 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इनफिनिक्स हॉट 11 की कीमत 8,999 रुपये जबकि हॉट 11 एस की कीमत 10,999 रुपये है। दोनों स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन फोन्स में फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AjLgC2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट