नई दिल्ली। अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Flipkart आपके लिए कुछ स्पेशल लेकर आई है। हाल ही में Flipkart ने सितंबर के लिए Carnival Sale की घोषणा की है, जिसमें कई स्मार्टफोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल के दौरान iPhone 12 की कीमतों में 12,901 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद कीमत 66,999 रुपये हो गई है। यहां हम आपको iPhone 12 के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। कीमत और ऑफर्स: ऑफर की बात की जाए तो सेल के दौरान iPhone 12 की कीमतों में 12,901 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद कीमत 66,999 रुपये हो गई है। iPhone 12 का 64GB स्टोरेज मॉडल 66,999 रुपये में मिल रहा है जबकि इसकी असली कीमत 79,900 रुपये है। वहीं, iPhone 12 का 128GB स्टोरेज मॉडल 71,999 रुपये में मिल रहा है जिसकी असली कीमत 84,900 रुपये है। iPhone 12 का 256GB स्टोरेज मॉडल 81,999 रुपये में मिल रहा है जिसकी असली कीमत 94,900 रुपये है। iPhone 12 की कीमतों में कटौती सिर्फ 8 सितंबर तक की लागू है। इसके अलावा Flipkart ने इस सेल में कई बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर्स को भी शामिल किया है। ऑफर्स की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 फीसद के अनलिमिटेड कैशबैक के साथ खरीदा जा सकेगा। साथ ही स्टैंडर्ड EMI के तहत इसे 2,290 रुपये प्रति माह देकर भी इसे खरीदा जा सकता है। इस पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। के फीचर्स: iPhone 12 में 6.10 इंच की HDR OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1170x2532 पिक्सल है। यह iOS 14 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस iPhone में Apple A14 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसे रियर पैनल पर f/1.6 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस iPhone में 5जी, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.00, जीपीएस, एनएफसी, लाइटनिंग और ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फेस अनलॉक, 3डी फेस रिकॉगनाइजेशन, कंपास/मेग्नोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी और बैरोमीटर सेंसर दिया गया है। इसमें 2815 mAh की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WO8Vvq
0 Comments