न ई दिल्ली। Google ने अगस्त के शुरू में नए Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन का खुलासा किया था और अब यूजर्स इन डिवाइस के लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से ये जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं। जब से Apple ने अपनी iPhone 13 सीरीज लॉन्च किया है उसके बाद से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टेक कम्यूनिटी एक बड़ी लॉन्चिंग के बारे में बता रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने साफतौर पर 5 अक्टूबर को एक प्रोग्राम का प्लान बनाया है। इस रिपोर्ट के हिसाब से आगामी लॉन्चिंग प्रोग्राम के बारे में बात की गई है। इस इवेंट में , Google Travel और Google Map जैसे प्रोडक्ट्स आ सकते हैं। Pixel 6 सीरीज को लेकर कई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यह अगले महीने में लॉन्च हो सकता है जिसमें 19 अक्टूबर और 27 अक्टूबर की तारीख सामने आ रही है। Google कंपनी 5 अक्टूबर को एक ऑफिशियल प्रोग्राम का आयोजन कर सकती है। Pixel 6 सीरीज के तहत Pixel 6 और Pixel 6 Pro के आने की संभावना है। वहीं, कुछ अफवाहों से यह भी पता चला है कि Google इस इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन का भी ऐलान कर सकती है। और Pixel 6 Pro में क्या होगा खास: आपको बता दें कि Google ने पहले ही साफ कर दिया है कि Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन का लुक कैसा होगा। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इन स्मार्टफोन में नया डिजाइन, बड़ा कैमरा मॉड्यूल और स्मार्टफोन को पावर देने के लिए नया Google द्वारा तैयार किया गया टेंसर चिप दिया जा सकता है। वहीं, अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 6 में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा हो सकता है, वहीं, प्रो वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी हो सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में आई एक वीडियो से Pixel 6 Pro के लुक की सभी एंगल से जानकारी मिली थी। इसमें थिन बेजल और कटआउट मिलेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lXVr9u
0 Comments